मैट्रो प्लाजा में एक युवक बाल-बाल बचा, स्कूटी और गाडि़यों का हुआ नुकसान

हादसे से मच गई अफरा-तफरी, पुलिस ने मौके पर संभाली व्यवस्था

Meerut। शुक्रवार को आए आंधी तूफान से मैट्रो प्लाजा में टीन शेड नीचे गिर गए। जिससे एक युवक बाल-बाल बच गया। इतना ही नहीं टीन और होर्डिग गिरने के चलते एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा कारों के शीशे भी फूट गए। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर व्यवस्था संभाली। वहीं आंधी की वजह से कई जगहों की बिजली गुल हो गई

गिर गए होर्डिग

शाम करीब पांच बजे तेज आंधी तूफान आने के चलते मैट्रो प्लाजा में लगे टीनशेड और होर्डिग एक के बाद एक धड़ाधड़ गिरते चले गए। इस दौरान मैट्रो प्लाजा की पार्किंग में खड़ा एक युवक बाल-बाल बच गया। एक स्कूटी पर टीन गिरने के चलते स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कारों के भी शीशे फूट गए। लोग यहां से बचकर दुकानों के किनारे में जाकर खड़े हो गए। रेलवे रोड पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी की।

Posted By: Inextlive