रविवार को छोड़कर रोजाना सुबह 8 बजे से लेकर शाम चार बजे तक मिलेगी सुविधा

Meerut । लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में टेलीमेडिसिन की सुविधा संचालित की जा रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के निर्देशों पर जो मरीज मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में नहीं आ सकते हैं, उनके लिए ये सुविधा शुरु की गई है। इस बारे में एलएलआरएम के मेडिसन विभाग के हेड डॉ। तुंग वीर सिंह आर्या ने बताया कि रविवार को छोड़कर रोजाना सुबह 8 बजे से लेकर शाम चार बजे तक ये सुविधा मिलेगी।

- मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के विशेषज्ञ डेली टेलीमेडिसिन की सेवाएं देंगे।

- हर मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चर्म एवं गुप्त रोग, कान नाक गला रोग, टीबी एवं चेस्ट रोग तथा मानसिक रोग विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देंगे।

- हर सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को बाल एवं शिशु रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग तथा दंत रोग विभाग के डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देंगे।

मेडिसिन विभाग - 7579592712,

जनरल सर्जरी विभाग- 7579592713

गायनी विभाग- 7579592730,

बाल रोग विभाग - 7599492717,

हड्डी रोग विभाग- 7579592732,

मानसिक रोग विभाग- 7579592734,

नेत्र रोग विभाग - 7599292746,

ई एन टी विभाग- 7579592757,

दन्त रोग विभाग- 7579592758,

टीबी एवं छाती रोग विभाग - 7579592764,

चर्म एवं गुप्त रोग विभाग- 7599292765,

टेलीमेडिसिन सुविधा को लेकर अगर किसी मरीज को कोई परेशानी आती है तो वह टेलीमेडिसिन नोडल अधिकारी डॉ। ललिता चौधरी से मोबाइल नंबर 7579 5927 66 पर बात कर सकता है।

Posted By: Inextlive