10 दिनी एक्टिव केस सर्वे अभियान शुक्रवार को हुआ पूरा

39 लाख आबादी में सिर्फ 4498 संदिग्ध व 91 पॉजिटिव

Meerut। दस दिनी एक्टिव केस सर्वे अभियान शुक्रवार को पूरा हो गया। जिलेभर में महज 91 कोरोना मरीज मिले। साढ़े चार हजार संदिग्ध मरीज मिले, लेकिन उनमें कोरोना नहीं मिला। तीन माह पहले भी एक्टिव केस सर्वे अभियान चला, जिसमें महज 81 मरीज मिले थे। सीएमओ डा। अखिलेश ने कहा कि आंकड़े बयां कर रहे हैं कि जिले में सामुदायिक संक्रमण नहीं है। शुगर और बीपी के दस हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं।

घर-घर पहुंची टीम

कोरोना मरीज खोजने का अभियान 17 नवंबर से शुरू किया गया था। एक हजार से ज्यादा टीमों ने सर्वे किया। इस दौरान करीब 39 लाख आबादी तक पहुंचकर बुखार, खांसी, व सांस के मरीजों की जानकारी ली गई। इन लक्षणों वाले कुल 4498 मरीज मिले थे, जिसमें से महज 228 की सैंपलिंग नहीं हो पाई है। 4200 से ज्यादा जांचों में 91 में कोरोना मिला है। एसीएमओ डा। प्रवीण गौतम का कहना है कि कोई भयावह हालात नहीं हैं, लेकिन मास्क, शारीरिक दूरी और सैनिटाइजेशन बेहद जरूरी है।

दस दिन का ब्योरा

13989 टीमों ने सर्वे किया

786413 परिवारों तक पहुंची टीम

3956526 लोगों की जानकारी जुटाई गई

7620 शुगर के मरीज मिले

3447 बीपी रोगी मिले

381 हार्ट के मरीज मिले

81 गुर्दा रोगी मिले

81 कैंसर रोगी मिले

डीएम ने दिए निर्देश

डीएम ने शुक्रवार को आनंद हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम के। बालाजी ने डेथ समरी को भी देखा। साथ ही सीसीटीवी से की जा रही मॉनिटरिंग का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि डेडीकेटेड कोविड आनंद अस्पताल 100 बैड की क्षमता वाला है, जिसमें वर्तमान में 99 कोरोना पॉजिटिव मरीज अपना इलाज करा रहे है।

Posted By: Inextlive