दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में दिखा उत्साह

सैकड़ों स्टूडेंट्स ने खुद की क्षमताओं का किया आंकलन

Meerut। जहां एक तरफ बच्चों को अपनी क्षमताओं को जानने की जिज्ञासा थी तो दूसरी तरफ चुनौती थी खुद की तैयारियों को परखने की। खुद को आंकने का जोश भी था तो अपने कांफिडेंस लेवल को समझकर भविष्य की रणनीति तैयार करने का अवसर भी। मौका मिलते ही बच्चों ने बता दिया कि कोई भी परीक्षा उनके हौसलों को डिगा नहीं सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट यानी आईआईटी-सीजन-6 की। गुरुवार को 5वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए देशभर में आयोजित की गई की परीक्षा में शहर के अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान बच्चों ने अपनी काबिलियत, तैयारी और कमजोरी का बखूबी आंकलन किया।

बच्चों का बढ़ा कांफिडेंस

जनरल एप्टीट्यूड और स्टूडेंटस के इंटेलिजेंस को समझने के लिए आयोजित इस परीक्षा में स्टूडेंटस ने जहां बच्चों को काफी बूस्ट अप किया वहीं उन्हें काफी उलझाया भी। हालांकि, एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स ने माना कि उन्हें अभी और तैयारी की जरूरत है। 5वीं क्लास के बच्चे जहां इंग्लिश, मैथ्स के सवालों में डूबे दिखाई दिए वहीं 9 से 12वीं के बच्चों को फिजिक्स, मैथ्स के सवालों ने खूब छकाया। स्टूडेंटस ने बताया कि क्वेश्चन पेपर में पूछे गए सवालों को हल करने के बाद उनका कांफिडेंस लेवल काफी बढ़ा है।

सक्सेस के लिए मिला मंत्र

इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स को बेहद बारीकी से अपनी कमियों और तैयारी को परखने का मौका मिला। इसके अलावा उन्होंने खुद की मानसिक क्षमताओं और स्किल्स को भी काफी बेहतर ढंग से समझा। दो भागों में हुई इस परीक्षा के तहत पहले पार्ट में एमआई यानि मेंटल एप्टिटयूड से जुड़े प्रश्नों को पूछा गया जबकि दूसरे पार्ट में बौद्धिक क्षमताओं से जुड़े सवाल पूछे गए थे।

इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट एक ऐसा टेस्ट है, जिसमें स्कूल के हर स्टूडेंट्स को पार्टिसिपेट करना चाहिए। जिन्होंने आज पार्टिसिपेट किया, उन्हें अपने करियर में सही डिसिजन लेने में काफी मदद मिलेगी।

प्राणवीर सिंह

चेयरमैन, पीएसआईटी

इन स्कूलों ने लिया भाग

दीवान पब्लिक स्कूल, वेस्ट एंड रोड

मेरठ पब्लिक स्कूल, मेन विंग

मेरठ पब्लिक ग‌र्ल्स स्कूल, वेस्ट एंड रोड

मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर ग‌र्ल्स, शास्त्रीनगर

मेरठ पब्लिक स्कूल, वेदव्यासपुरी

मेरठ पब्लिक स्कूल, श्रद्धापुरी

ऋषभ एकेडमी, वेस्ट एंड रोड

दर्शन एकेडमी, वेस्ट एंड रोड

द आर्यस स्कूल, जटौली, बाईपास

पे्रजीडेंसी पब्लिक स्कूल, शताब्दीनगर

जगदीश पब्लिक स्कूल, दिल्ली रोड

मेट्रो पब्लिक स्कूल, शताब्दीनगर

जीटीबी पब्लिक स्कूल, दिल्ली रोड

सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल, कैंट

द अध्ययन पब्लिक स्कूल, शताब्दी नगर

कालका पब्लिक स्कूल, परतापुर

बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल, जागृति विहार, गढ़ रोड

केएल इंटरनेशनल स्कूल, जागृति विहार

दिगंबर जैन इंटर कॉलेज, सदर बाजार

सेंट थॉमस स्कूल, छिपी टैंक

वेद इंटरनेशनल स्कूल, सिवाया

एमआईईटी पब्लिक स्कूल, मवाना रोड

गार्गी ग‌र्ल्स स्कूल, गंगानगर

दिल्ली ग्लोबल स्कूल, फलावदा चौक, मवाना

डीएमए, पल्लवपुरम

भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल, मंगतपुरम, दिल्ली रोड

Posted By: Inextlive