पीडि़त स्वजनों ने हत्या का आरोप लगा हंगामा किया, कर्ण ने एक वर्ष पूर्व रेशमा से किया था प्रेम विवाह

Meerut। बिजली बंबा चौकी क्षेत्र के गांव काजीपुर में किराये के मकान में रह रहे दंपति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मूलरूप से हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के गांव करीमपुर निवासी केशपाल का छोटा पुत्र करण छह माह से काजीपुर में किराये के मकान में पत्नी रेशमा के साथ रह रहा था। वह टंकी लगाने का काम करता था। उसने एक वर्ष पूर्व जलालपुर निवासी बालकिशन की पुत्री रेशमा से प्रेम विवाह किया था। उसके माता-पिता और बड़ा भाई काशीराम कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार दोपहर जब करण के स्वजन उसके मकान पर पहुंचे तो कमरे में दोनों के शव मिले। रेशमा का शव जमीन पर पड़ा था, उसके गले में दुपट्टे का फंदा लगा था। वहीं, करण का शव पंखे पर दूसरे दुपट्टे में लटका था। दोनों के स्वजनों ने हत्या का आरोप लगा हंगामा किया।

थाने के पास मिला कार पेंटर का शव

घर से काम के लिए निकला कार पेंटर का शव गैराज के सामने पड़ा मिला। बता दें कि सोफीपुर निवासी जीत (55) थाने के पास राधा गार्डन स्थित विकास गैराज के यहां काम करता था। मंगलवार को गैराज पर पहुंचा, लेकिन उस वक्त गैराज बंद था। इसलिए वह नाले किनारे एक तख्त पर लेट गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। उसका भाई राजीव भी वहां पहुंचा व पुलिस को बताया कि वह बीमार चल रहा था। मंगलवार सुबह उल्टी होने के बाद उसकी मौत होना बताया गया है। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्वजनों ने पोस्टमार्टम से इन्कार कर दिया, जिसके बाद शव स्वजनों का सौंप दिया गया।

Posted By: Inextlive