अवैध कालोनियों के खिलाफ दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की मुहिम के असर के चलते कालोनियों पर एमडीए का बुलडोजर गरजना शुरू हो गया है। इस क्रम में एमडीए ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पंचगांव पट्टी में बन रही अवैध कालोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस अवैध कालोनी के मुद्दा को आईनेक्स्ट ने प्रमुखता से उठाया था। इतना ही नहीं इस कालोनी के फर्जी निस्तारण में याकूब कुरैशी के नाम का प्रयोग करने वाले एमडीए के आला अधिकारियों की मिलीभगत को भी उजागर किया था।

मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल एमडीए की जोन-डी में अवैध निर्माणों की बाढ़़ आई हुई है। इस क्षेत्र में कृषि योग्य जमीन का दुरुपयोग करते हुए कालोनियों का निर्माण किया जा रहा है। ऐसी ही एक कालोनी गढ़ रोड पर पंचगांव पट्टी में जाहरवीर मंदिर के पास तैयार करने के बाद उसके प्लॉट की बिक्री भी शुरू की जा चुकी थी। कालोनी के नक्शे से लेकर निर्माण की अनुमति तक कालोनाइजर के पास नही थी। इस मामले में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत होने के बाद दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया और एमडीए के संज्ञान में लाया।

उखाड़ दी सड़क
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की खबर के बाद एमडीए ने कालोनी को अवैध कालोनी की सूची में डाल दिया था। अब आचार संहिता खत्म होने के बाद इन कालोनियों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके तहत मंगलवार को पंचगांव पट्टी की कालोनी को भी ध्वस्त कर दिया गया। प्लॉट को जेसीबी से खुदवा दिया गया और सीसी टाइल्स उखाड़ दी गई। मौके पर बनाया गया कार्यालय भी ध्वस्त कर दिया गया। भारी पुलिस फोर्स के बीच कालोनी को ध्वस्त किया गया।

नहीं मिला याकूब कुरैशी
दरअसल, इस मामले के प्रकाशित होने के बाद भी क्षेत्र के एक जागरुक नागरिक अरुण तोमर ने उप्र राज्य सरकार के आईजीआरएस पोर्टल पर 40013821020215 नंबर से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराकर मामले की जानकारी मांगी थी। लेकिन मिलीभगत के चलते एमडीए ने आईजीआरएस पोर्टल पर ही खेल करते हुए कालोनी का निस्तारण जोनल अधिकारी याकूब कुरैशी द्वारा कर दिया था। जबकि इस नाम को कोई जोनल अधिकारी विभाग में नहीं है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने दूसरे चरण में अजनबी कौन हो तुम।।।नाम से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर एमडीए के अधिकारियों ने खुद माना की याकूब कुरैशी नाम का कोई अधिकारी विभाग में है ही नहीं। हालांकि अवैध प्लाटिंग पर तो जेसीबी चल गई लेकिन याकूब कुरैशी का अभी तक कुछ अता-पता नही है।

प्लॉट की जगह बिटौड़े
पोर्टल पर हुई निस्तारण में क्षेत्रीय अवर अभियंता द्वारा मौके पर मुआयना करने बाद अपनी रिपोर्ट में दिया था कि कालोनी की जगह कूड़े का ढेर और बिटोडे बने हुए हैं। जबकि वहां प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय तक खुल चुका था।

पंचगांव पट्टी में जहारवीर मंदिर के पास कपिल व आनंद द्वारा तीन हजार वर्ग मीटर में अवैध कालोनी काटी गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए कालोनी को ध्वस्त करा दिया गया है।
विपिन कुमार, जोनल अधिकारी, जोन-डी

Posted By: Inextlive