एक राज्य से दूसरे राज्य में अपना वाहन ट्रांसफर कराना हर वाहन मालिक के लिए परेशानी का कारण बनता है। खासतौर पर उन नौकरी पेशा लोगों के लिए जिनका अलग-अलग राज्यों में तबादला होता रहता है। लंबी एनओसी प्रक्रिया के कारण वे अपना वाहन ट्रांसफर कराने के बजाय बेच ही देते हैं। अब वाहन मालिकों को राहत देने के लिए भारत सरकार ने वाहनों के लिए भारत यानि बीएच सीरीज नंबर प्लेट के आवेदन खोल दिए हैं। इस बीएच सीरीज नंबर प्लेट से वाहनों को किसी भी राज्य में बेरोकटोक आवाजाही की अनुमति मिल जाएगी। भले ही वाहन का रजिस्ट्रेशन किसी दूसरे राज्य का हो।

मेरठ (ब्यूरो)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारत सीरीज के वाहनों की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार नई बीएच सीरीज की नंबर प्लेट के लिए तत्काल आवेदन कर सकते हैं, लेकिन लोकल स्तर पर अभी यह व्यवस्था शुरू होने में इस माह का इंतजार करना पड़ेगा। दिसंबर से यह सुविधा वाहन मालिकों को मिलने लगेगी। इसके लिए नंबर प्लेट पर शुरुआत यूपी 15 के बजाए बीएच से होगी और प्लेट वाइट या येलो की जगह गोल्डन रंग में होगी।

कर्मचारी ले सकेंगे लाभ
बीएच सीरीज के वाहनों के पंजीकरण को ट्रांसफर करने की भी जरुरत नहीं होगी और यह पूरे देश में मान्य होगा। भारत सीरीज में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा सिर्फ तीन वर्ग के कर्मचारियों को दी जाएगी। यह सुविधा केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अलावा केंद्रीय एवं सरकारी कर्मचारियों को यह सुविधा मिलेगी। निजी क्षेत्र में केवल उन प्र्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को ही यह सुविधा दी जाएगी, जिनकी कंपनी का काम कम से कम चार राज्यों में है और राज्यों में भी उनके कार्यालय हैं। अन्य प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी और व्यापारी इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकेंगे।

नहीं होगी संचालन पर रोक
जिन गाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन बीएच सीरीज के तहत किया जाएगा, वे बिना किसी रोक-टोक पूरे देश में आ-जा सकेंगे। गाड़ी मालिक को दूसरे राज्यों में जाने में किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। भारत सीरीज (बीएच) के नंबर की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कोई अनिवार्यता नहीं है। वाहन स्वामी अपनी सुविधानुसार ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

भारत सीरीज में टैक्स रेट
1. 10 लाख से कम कीमत की गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पर : 8 प्रतिशत
2. 10-20 लाख पर : 10 प्रतिशत
3. 20 लाख से ज्यादा : 12 प्रतिशत
4. डीजल वाहनों पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स
5. इलेक्ट्रिक गाडिय़ों पर 2 प्रतिशत टैक्स की छूट

बीएच सीरीज का सरकुलर जारी हो गया है। इस नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन अभी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की पेंडेंसी अधिक होने और बीएच सीरीज डिलीवरी दिसंबर माह तक हो सकेगी।
राहुल शर्मा, आरआई

Posted By: Inextlive