कमिश्नर ने किया शहर के यातायात, सौंदर्यीकरण, सड़कों और अन्य समस्याओं पर किया मंथन

बोले, गंगा एक्सप्रेस-वे से शहर के सभी एनएच जोड़ने को बनाएं डेडीकेटिड ¨रग रोड का प्रस्ताव

सेना खुद बनाए सिटी स्टेशन से बागपत रोड का लिंक, तो आसानी से मिलेगी अनुमति

Meerut। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे बनने से हापुड़ रोड पर वाहनों का अत्यधिक दबाव होगा। इसे कम करने के लिए शहर से निकलने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गो को सीधे गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए डेडीकेटिड ¨रग रोड का प्रस्ताव तैयार किया जाए। जाम से निजात के लिए उन्होंने बिजलीबंबा बाईपास से शहर के भीतर तक की सड़क को भी अधिकतम चौड़ा करने का निर्देश दिया।

चौराहों क ा चौड़ीकरण

कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को मेरठ शहर की विभिन्न विकास योजनाओं और समस्याओं के समाधान के लिए प्रमुख विभागों के अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि एनएचएआई शहर से जाने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गो को जोड़ने वाले ¨रग रोड का निर्माण कर रही है। इसे सीधे गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाए ताकि हापुड़ रोड पर वाहनों का अनावश्यक दबाव न पड़े। कमिश्नर ने कहा कि इनर ¨रग रोड का निर्माण भी कई हिस्सों में बांटकर कराया जाएगा। इसके लिए डीएम की देख-रेख में नए सिरे से प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिया।

प्रस्तावित एलीवेटेड रोड

बैठक में उपस्थित सेना और छावनी परिषद के अफसरों से उन्होंने कहा कि सिटी रेलवे स्टेशन से बागपत रोड को जोड़ने वाले लिंक मार्ग का निर्माण सेना खुद करे तो आसानी होगी। सेना को इसकी अनुमति आराम से मिल जाएगी। यदि सेना सड़क नहीं बनाना चाहती तो वह अनुमति दिलाने में मदद करे। ताकि जल्द सड़क का निर्माण हो सके। इस संबंध में उन्होंने जल्द सैन्य अफसरों के साथ पुलिस-प्रशासन की बैठक रखने का निर्देश दिया। बैठक में सामने आया कि जलीकोठी चौराहे से बच्चा पार्क चौराहे तक प्रस्तावित एलीवेटेड रोड बन सकती है। उसके लिए 13 मीटर चौड़ी सरकारी जमीन उपलब्ध है। मगर इस पर अवैध कब्जा है। कमिश्नर ने इस कब्जे को हटवाकर मार्ग निर्माण कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश एमडीए को दिया।

चौराहों क ा चौड़ीकरण

एमडीए और नगर निगम अफसरों को उन्होंने शहर के चौराहों क ा चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया। विवि के उद्यान विभाग को उन्होंने शहर के सभी चौराहों, प्रमुख स्थानों और मार्गो पर हरियाली के कार्य की निगरानी का जिम्मा सौंपा। उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी प्रस्ताव तैयार करके तत्परता के साथ प्रस्तुत करें। ताकि शासन से उन्हें स्वीकृत कराकर धन आवंटन कराया जा सके। अपर आयुक्त मेधा रूपम के संचालन में आयोजित बैठक में डीएम के। बालाजी, नगर आयुक्त मनीष बंसल, वीसी एमडीए, सीईओ कैंट बोर्ड, एसपी ट्रैफिक, एनएचएआइ और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी शामिल रहे।

नए सिरे से बनेगा गार्डन

कमिश्नर ने सर्किट हाउस के गार्डन को नए सिरे से विकसित करने का आदेश एमडीए को दिया। यह आकर्षक होगा। साथ ही यहां घूमने के लिए गार्डन के चारो ओर फुटपाथ का निर्माण भी कराया जाएगा।

आरओबी का इस्तेमाल करें

कमिश्नर ने कहा कि बिजली बंबा बाईपास पर जुर्रानपुर रेलवे फाटक के पास निकट बने रेलवे ओवरब्रिज को संचालित किया जाए। इसके लिए मेरठ विकास प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

किला रोड का चौड़ीकरण

किला परीक्षितगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए एमडीए और पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को संयुक्त रूप से निरीक्षण करके प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने कहा कि चौड़ीकरण के लिए उपलब्ध भूमि का आंकलन करते हुए प्रस्ताव तैयार कराया जाए।

अतिक्रमण व गढ्डों पर नाराजगी

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि शहर में सड़कों को गढ्डामुक्त करने का निर्देश दिया गया था लेकिन सड़कों की हालत खराब है। इन्हें तत्काल सुधारने का निर्देश दिया। शहर की सड़कों पर अतिक्रमण पर उन्होंने नगर निगम, परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम गठित करने का निर्देश डीएम को दिया। यह टीम प्रतिदिन सख्ती के साथ अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करे। इसकी दैनिक समीक्षा भी की जाए।

टूटे डिवाइडर सुधारें

कमिश्नर ने मेरठ शहर की सड़कों पर डिवाइडर की स्थिति को असंतोषजनक बताया। इसमें सुधार करने का निर्देश दिया।

बस अड्डे को शिफ्ट करें

भैंसाली बस अड्डे को शहर से बाहर शिफ्ट किए जाने के संबंध में समुचित प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश भी कमिश्नर ने दिया।

Posted By: Inextlive