ऑनलाइन देखी रैन बसेरों की हालत

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ से राहत आयुक्त संजय गोयल ने देखी स्थिति

Meerut । लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ से राहत आयुक्त संजय गोयल ने मेरठ के रैन बसेरो का निरीक्षण किया। राहत आयुक्त ने खामियों पर फटकार लगाई। नगर निगम अंतर्गत मुल्तान नगर रैन बसेरा में पीने के पानी की व्यवस्था नदारद मिली।

बोतल में दिखाया पानी

अवर अभियंता प्रदीप श्रीवास्तव ने राहत आयुक्त को दो बोतल में पानी रखा दिखा दिया। जिस पर राहत आयुक्त ने नाराजगी जताई। रैन बसेरा पर बाल्टी में पानी ढक कर रखा जाए। कांच और स्टील के गिलास रखें जाएं। प्लास्टिक की बोतल वाली व्यवस्था नहीं चलेगी। इस दौरान राहत आयुक्त ने रैन बसेरों पर मास्क, सेनेटाइजर, पानी, शौचालय की सफाई, बेड की संख्या, महिला व पुरुष के रुकने की अलग -अलग व्यवस्था, केयर टेकर की उपस्थिति, जिओ टैंगिग, बिस्तरों की स्थिति चेक की।

Posted By: Inextlive