जिले में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना का संक्रमण, पेशेंटस बढ़ने से फुल होने लगे कोविड अस्पताल

Meerut। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इलाज की सुविधाओं पर भी इसका असर पड़ने लगा है। मरीजों का दवाब बढ़ने के साथ ही ट्रीटमेंट फैसिलिटीज भी चरमराने लगी है। सबसे ज्यादा परेशानी क्रिटिकल और हाई रिस्क यानी लेवल-3 के मरीजों के साथ आ रही है। जिले में लेवल-3 दो ही अस्पताल हैं, जिन पर मेरठ समेत दूसरे जिलों के मरीजों का भी दबाव है। ऐसे में कोविड पेशेंट्स की संख्या दिनों-दिन जिस रफ्तार से बढ़ रही है, उससे जल्द ही संकट की स्थित पैदा हो सकती है।

ये है स्थिति

पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण अपना भयावह रूप दिखा रहा है। हाल की बात करें तो 450 से ज्यादा एक्टिव केसेज हैं, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल लेवल-3 में 75 से ज्यादा मरीज एडिमट हैं। सभी क्रिटिकल केयर पेशेंटस हैं। 200 बेड की कैपेसिटी वाले इस अस्पताल में 100 बेड सस्पेक्टड मरीजों के लिए हैं। जबकि मेरठ के अलावा यहां गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बड़ौत, शामली, बुलंदशहर, हापुड़ समेत कई जिलों के मरीज भी रेफर किए जा रहे हैं। मरीजों की हर दिन बढ़ रही संख्या को देखते हुए यहां जल्द ही मारामारी की स्थिति पैदा हो सकती है। जबकि लेवल-3 के प्राइवेट अस्पताल में भी 100 बेड की क्षमता है, यहां भी करीब 70 पेशेंट्स फिलहाल में एडिमट हैं। हालांकि एल-1 फैसेलिटीज में बेड ऑक्यूपेंसी अभी कम है। इस लेवल के अस्पतालों में मरीजों की अपेक्षा अभी बेड क्षमता काफी है। मगर आने वाले समय में यहां भी स्थिति गंभीर हो सकती है।

फैक्ट फाइल

लेवल-1

श्रीराम आयुर्वेदिककॉलेज- 100

होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर- 250

लेवल- 2

मुलायम सिंह यादव अस्पताल- 300 बेड, 5 वेंटिलेटर

लेवल- 3

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज- 100

मेडिकल कॉलेज- 200 बेड, 43 वेंटीलेटर

एंबुलेंस

कुल- 22

डायल 108- 18

एडवांस लाइफ स्पोर्ट- 4

मेडिकल में बढ़ेगी सुविधाएं

कोरोना संक्रमण की बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन ने मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर फैसिलिटीज बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सीएमएस डॉ। धीरज बालियान ने बताया कि फिलहाल 40-40 बेड के चार ब्लॉक जनरल हैं जबकि 20-20 बेड के दो बेड आईसीयू और वेंटीलेटर के हैं। शासन की ओर से अस्पताल में वेंटीलेटर बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत क्रिटिकल केयर के तहत 50 बेड वेंटीलेटर के किए जाएंगे जबकि 30 बेड एचडीयू यानी हाई डिपेंडेंसी यूनिट में रिजर्व किए जाएंगे। इस यूनिट में उन मरीजों को रखा जाएगा, जिनकी हालत क्रिटिकल होगी लेकिन जिन्हें तुरंत ही आईसीयू या वेंटीलेटर की जरूरत नहीं है।

हमारे पास पर्याप्त सुविधाएं हैं। बेड क्षमता भी फिलहाल पर्याप्त है। अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो रिजर्व में रखें सेंटर्स को चालू किया जाएगा। लेवल-3 के मरीजों के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ

ये है मरीजों की स्थिति

डेट- केस- एक्टिव केस

10 जुलाई- 48-438

11 जुलाई- 35-449

12 जुलाई-71-485

13 जुलाई-42-466

14 जुलाई- 46-467

15 जुलाई -44-452

16 जुलाई - 28-427

17 जुलाई- 39-444

Posted By: Inextlive