Meerut। जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार डराने वाला बना हुआ है। बुधवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1198 थी। दो संक्रमितों की मौत हो गई। जिले में कुल संक्रमित हो चुके लोगों का आंकड़ा 30003 हो चुका है।

221 हुए डिस्चार्ज

रिपोर्ट के अनुसार, 221 लोगों ने बुधवार को कोरोना संक्रमण को मात दी। इस तरह अभी तक तीस हजार में से 22855 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। इस समय 3234 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।

9 हजार से ज्यादा जांच

बुधवार को विभाग की ओर से 9550 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था, जिनमें से 9277 नमूनों की जांच की गई। संक्रमितों में से ज्यादातर नए मामले थे।

कई हिस्से हॉटस्पॉट

ताजा रिपोर्ट में गंगानगर, अब्दुल्लापुर, भूड़बराल, लक्ष्मणपुरी, इंदिरा नगर, ब्रह्मपुरी, कबाड़ी बाजार, राजेंद्र नगर, लल्लापुरा, भगवतपुरा आदि इलाकों से संक्रमित सामने आए।

दो की मौत

कोरना संक्रमण से दम तोड़ने वाले दो लोगों में दोनों पुरुष शामिल रहे। इनमें से एक की आयु 82 साल थी, जो डालमपाड़ा के रहने वाले थे और सरधना निवासी अन्य व्यक्ति की उम्र 53 साल थी।

Posted By: Inextlive