मेरठ बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति ने ली शपथ

Meerut । हाल में हुए मेरठ बार एसोसिएशन चुनावों में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों और कार्यकारिणी ने गुरुवार को शपथ ली।

समारोह आयोजित

मेरठ बार एसोसिएशन के पं। नानक चंद सभागार में नवनिर्वाचित प्रबंध समिति का शपथग्रहण समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला जज मंयक कुमार जैन रहे एवं विशिष्ट अतिथि बार कौंसिल ऑफ यूपी के चेयरमैन रोहिताश्व कुमार अग्रवाल व अतिथि परिवार न्यायाधीश इरफान कमर रहे। मंच पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष महावीर सिंह त्यागी व नवनिर्वाचित महामंत्री सचिन चैधरी, निवर्तमान अध्यक्ष मांगेराम व निवर्तमान महामंत्री नरेश दत्त शर्मा मौजूद रहे।

रखा लेखा-जोखा

कार्यक्रम के आरंभ में पूर्व समिति के महामंत्री नरेश दत्त शर्मा ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साल 2019-20 की प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन चैधरी ब्रह्मपाल सिंह ने प्रबंध समिति के विजेताओं की घोषणा की व सभी को शपथ दिलाई।

गौरवशाली इतिहास

बार कौंसिल ऑफ यूपी के चेयरमैन रोहिताश्व कुमार अग्रवाल ने कहा कि मेरठ बार एक ऐतिहासिक बार है, जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है, मुझे उम्मीद है कि नई प्रबंध समिति इसके गौरव को और बढ़ाएगी। जिला जज मंयक कुमार जैन ने कहा कि बार व बेंच के सामंजस्य से ही न्याय प्रणाली बेहतर होती है। इस दौरान एडीजे तबरेज अहमद, हर्ष अग्रवाल, गुलाम उल मदार, सीजेएम विनय प्रकाश सिंह सहित कई न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी नरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह धामा, अजय त्यागी, तरूण ढाका आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive