ईद पर नहीं दिखी शहर के मुख्य बाजारों में रौनक

मुस्लिम बहुल इलाकों मे दिखी ईद की चहल-पहल

जानकारों का कहना, ईद पर कोरोना के कारण 50 फीसदी कारोबार तक सीमित रहा बाजार

Meerut। कोरोना महामारी के चलते ईद पर भी पिछले साल की तरह ही इस साल भी बाजारों की रौनक गुम रही। हालांकि मुस्लिम बहुल इलाकों मे ईद की चहल-पहल और उत्साह भरपूर रहा लेकिन शहर के अधिकतर सभी प्रमुख बाजारों में शॉपिंग के लिए लोगों की भीड़ तक नहीं दिखी। जानकारों का कहना है कि जनपद का ईद का कारोबार 1 हजार करोड़ को पार कर जाता था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बाजार 50 प्रतिशत तक सीमित रहा।

मुख्य बाजारों में सन्नाटा

ईद पर शहर के मुख्य बाजार वैली बाजार, घंटाघर, लालकुर्ती, आबूलेन, सेंट्रल मार्केट, भगत सिंह मार्केट, लिसाड़ी रोड सहित अन्य बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती थी। मगर कोरोना के बाद से इन बाजारों में वो रौनक देखने को नहीं मिल रही है। हालांकि घंटाघर, भगत सिंह मार्केट और मुस्लिम बहुल इलाकों में ईद की खरीदारी करने लोग निकले। इस दौरान भी केवल खाने-पीने और कपड़ों की दुकानों पर भीड़ रही बाकी बाजार पूरी तरह ठंडा ही रहा।

मॉल में उमड़ी भीड़

वहीं शॉप्रिक्स मॉल में ईद पर कोई नई फिल्म तो रिलीज नहीं हुई लेकिन लोगों की भीड़ जरूर उमड़ी। इससे ईद पर सिने प्रेमी काफी निराश रहे।

ईद से 15 दिन पहले बाजार में पैर रखने की जगह नहीं होती थी लेकिन इस बार संक्रमण के कारण बाजार में काफी असर देखा गया।

अकरम गाजी, त्रिमूर्ति व्यापार संघ

पूरे साल की खरीदारी के मुकाबले ईद पर जबरदस्त खरीदारी होती थी। लेकिन इस बार कारोबार 50 प्रतिशत तक सीमित रहा है।

अमित अग्रवाल, शारदा रोड

ईद पर हर साल गारमेंटस की अच्छी बिक्री होती थी। इस साल भी गत साल की तरह ईद का बाजार सूना ही रहा।

अमित बंसल, सदर बाजार व्यापार एसो।

Posted By: Inextlive