0.6 प्रतिशत वैक्सीन की डोज हुई नष्ट

कुल टारगेट का 86.04 लोगों को 3 दिन में टीका

Meerut। 18 से 44 साल के 2632 लोगों को विशेष अभियान के तीसरे दिन टीका लगाया गया। कुल 18 केंद्रों पर टीका लगा। ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के आधार पर विभाग की ओर से हर दिन 3000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। पिछले तीन दिन में 9000 लोगों में से 7744 लोगों ने टीका लगवाया है।

0.68 प्रतिशत वैक्सीन नष्ट

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रवीण गौतम ने बताया कि मंगलवार को आयोजित वैक्सीनेशन सत्र के दौरान 0.68 प्रतिशत वैक्सीन की डोज नष्ट हो गई। सभी केंद्रों पर कुल 265 वायल्स का प्रयोग हुआ। सोमवार और मंगलवार को मिलाकर कुल 1.65 प्रतिशत डोज बेकार गईं।

सबसे ज्यादा मेडिकल में

मंगलवार को सबसे ज्यादा वैक्सीन एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की सेंट्रल लाइब्रेरी में लगी, जबकि सबसे कम वैक्सीनेशन रजबन में हुआ। यहां 150 लोगों में से 116 लोगों ने ही टीका लगवाया।

85.4 प्रतिशत पूरा

तीसरे फेज के तहत चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत 85.4 प्रतिशत टारगेट स्वास्थ्य विभाग का पूरा हो गया है। इस दौरान कुल 2 लाख 56 हजार, 847 लोगों को टीका लग चुका है जबकि विभाग को लगभग 3 लाख 680 लोगों का टीकाकरण करवाना है

Posted By: Inextlive