खेड़ा गांव स्थित सिडीकेट बैंक में घुसने से मना करने पर दिया बदमाश ने घटना को अंजाम

पुलिस के सामने छत पर चढ़े बदमाश ने की पुलिस पर फाय¨रग

आत्मसमर्पण न करने पर पुलिस ने घेर कर दबोच और पैर में गोली मार कर किया घायल

Meerut। गांव खेड़ा में बैंक में जाने से रोकने पर बदमाश ने ताबड़तोड़ फाय¨रग करते हुए गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया। इससे बैंक में हड़कंप मच गया। स्टाफ ने कांउटर के नीचे छिप कर जान बचाई। बदमाश भागकर पास ही छत पर चढ़ गया और दोनों हाथों में तमंचे लेकर लहराकर नाचने लगा। मौके पर पहुंचे एसओ और सीओ ने बदमाश को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, मगर वह नही माना और हवाई फाय¨रग करता रहा। पुलिस ने बुलेट प्रुफ जैकेट पहनकर उसकी घेराबंदी की। बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि किसी को गोली नही गली। पुलिस ने उसे दबोच कर उसके दाए पैर में गोली मार दी। घायल बदमाश को लेकर पुलिस सीएचसी पहुंची और उपचार कराया।

गार्ड के रोकने पर भड़का

खेड़ा गांव निवासी श्रीपाल उर्फ काला 35 पुत्र जबर सिंह बुधवार सुबह ¨सडीकेट बैंक पहुंचा और अंदर जाने लगा। गार्ड सुधीर ने उसे रोक दिया। इससे गुस्साए श्रीपाल ने तमंचे से फाय¨रग शुरू कर दी। एक गोली गार्ड के हाथ में लगी। इससे बैंक में हड़कंप मच गया और स्टाफ ने कांउटर के नीचे छहप कर जान बचाई। उसके जाने के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ जितेंद्र सरगम और एसओ उपेंद्र कुमार मलिक मयफोर्स पहुंचे। छत पर चढ़ा बदमाश दोनों हाथों में तमंचे लेकर नाचता रहा। पुलिस ने घंटों उसकी मिन्नत कर आत्मसमर्पण के लिए कहा, मगर वह नही माना और फाय¨रग करता रहा। पुलिस दीवार पर चढ़कर छत तक पहुंची। पुलिस को देखते ही फायर झोंक दिया। गोली किसी को नही लगी। पुलिस ने उसे दबोच कर दाए पैर में गोली मार दी। पुलिस घायल बदमाश को लेकर सीएचसी पहुंची। एसओ उपेंद्र कुमार मलिक ने बताया कि श्रीपाल उर्फ काला पर थाने में जानलेवा हमला, चोरी समेत पांच मामले दर्ज है। बैंक में श्रीपाल का कोई एकांउट नही है, बावजूद वह बैंक में अंदर जाने का प्रयास कर रहा था। मना करने पर गार्ड को गोली मार दी। इसके बाद वह ओमपाल के मकान की छत पर चढ गया और दो 315 बोर के तमंचे लेकर छत से फायर करता रहा। पुलिस पर भी उसने सीधे फायर किया। बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। ग्रामीण उसे मानसिक विक्षिप्त बता रहे है।

Posted By: Inextlive