सोमवार से यूनिवíसटी जांच समिति ने कर्मचारियों को बुलाना शुरु किया

सोमवार को दो कर्मचारियों ने दिए अपने राइटिंग सैंपल

5 दिन तक रोज दो-दो कर्मचारियों को बुलाया जाएगा

Meerut दो साल पहले 2018 में एमबीबीएस कॉपी घोटाला मामले में एसआईटी की जांच के तहत अब कर्मचारियों की राइटिंग के सैंपल मांगे गए हैं। इस बारे में सीसीएसयू की जांच समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वो संबंधित स्टाफ की राइटिंग के सैंपल भेजे। इसलिए यूनिवíसटी में सोमवार को दो कर्मचारियों को फिलहाल बुलाया गया था। उनकी राइटिंग के सैंपल लिए गए, जिन्हे अब एसआईटी के पास भेजा जाएगा। इसके बाद राइटिंग का मिलान होगा, ऐसे ही बाकी कर्मचारियों की राइटिंग के सैंपल लिए जाएंगे।

पांच दिन तक बुलाएंगे

एसआईटी की टीम ने अब सभी कर्मचारियों की लिखावट मंगवाई है। ऐसे में अब सोमवार से यूनिवíसटी जांच समिति ने कर्मचारियों को बुलाना शुरु कर दिया है। अब पांच दिन तक रोज दो दो कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। लगातार पांच दिन उनकी राइटिंग के सैंपल लिए जाएंगे। अगले महीने तक हर हाल में ये राइटिंग भेजनी है इसकी तैयारी की जा रही है, जो मेरठ से लिखवाकर किसी कर्मचारी के हाथ भेजी जाएगी, इसकी एक कॉपी स्केन करके मेल भी की जाएगी ताकि कोई गड़बड़ी न हो, प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि जांच चल रहीं है, कर्मचारियों की राइटिंग के सैंपल लिए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive