सीसीएसयू कैंपस व संबद्ध कॉलेजों में यूजी लेवल पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मगर पहले दिन छह जिलों से शाम पांच बजे तक केवल 222 रजिस्ट्रेशन ही हो सके। हालांकि यूनिवर्सिटी का मानना है कि ये आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ेगा। वहीं वेबसाइट पर रजिस्टे्रशन का लिंक भी जारी कर दिया गया है। सीसीएसयू के तहत मेरठ सहित मंडल के छह जिलों के कॉलेजों में प्रवेश के लिए बीए बीएससी बीकॉम बीएससी एजी जैसे पारंपरिक कोर्स के साथ ही बीबीए बीसीए आदि प्रोफेशनल कोर्सेज में भी पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू व संबद्ध कॉलेजों को मिलाकर मंडल में सोमवार शाम पांच बजे तक 222 रजिस्टे्रशन हो पाए। बता दें कि शनिवार को यूपी बोर्ड की ओर से बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया हैं, लेकिन अभी सीबीएसई और आईसीएसई की ओर से परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी की ओर से साफ कर दिया गया है कि परिणाम जारी होने तक रजिस्टे्रशन चलते रहेंगे। हर साल की तरह इस वर्ष एडेड कॉलेजों में प्रवेश को लेकर मारामारी रहेगी। क्योंकि इन कॉलेजों में अधिकतर प्रथम श्रेणी में पास स्टूडेंट्स को ही प्रवेश का मौका मिल पाता है।

मंडल के छह जिले
यूनिवर्सिटी परिसर व उससे संबंधित कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी एजी, सहित बीबीए, बीसीए आदि प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्टे्रशन होने हंै। यूजी स्तर में प्रवेश नई शिक्षा नीति के अंतर्गत लागू पाठ्यक्रमों में ही होंगे। वहीं इस वर्ष यूजी में रजिस्टे्रशन का मौका केवल मेरठ मंडल के मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत और बुलंदशहर शामिल है। यूनिवर्सिटी सीटों की बात करें तो एडेड कॉलेज में 17 हजार सीटें हैं। जिन पर प्रवेश होना है और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में एक लाख 20 हजार के करीब सीट है। टोटल मिलाकर एक लाख 40 हजार सीटों पर यूजी में प्रवेश होने है। यूनिवर्सिटी में यूपी बोर्ड के लिए 50 फीसदी तो सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के लिए 50 फीसदी सीट निर्धारित हैं। इस बार सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों को अलग कर दिया गया है।

24 को पहली कटऑफ
सत्र को नियमित करने के लिए यूनिवर्सिटी ने प्रवेश प्रक्रिया 15 अगस्त तक ही पूरी करने की योजना बनाई है। इसके तहत ऑनलाइन रजिस्टे्रशन पूरा होने के दो दिन बाद यानी 24 जुलाई को पहली कटऑफ जारी होगी। वहीं दूसरी कटऑफ दो अगस्त को जारी कर दी जाएगी। यूजी की फस्र्ट सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद 12 अगस्त से कक्षाएं शुरू होंगी। वहीं विषम सेमेस्टर की कक्षाएं एक अगस्त को ही शुरू हो जाएंगी। इसमें यूजी के तीन, पांच, सात और नौवें सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होंगी।

22 जुलाई से कॉल सेंटर
रजिस्टे्रशन से लेकर एडमिशन तक स्टूडेंट्स की हर समस्या के समाधान के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में कॉल सेंटर तैयार किया जा रहा है। कॉल सेंटर के जरिए पंजीकरण संबंधी हर जानकारी छात्रों व कॉलेजों को फोन पर ही मिल जाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया में किसी भी तरह की समस्या के लिए छात्रों को बार-बार यूनिवर्सिटी परिसर नहीं आना पड़ेगा। यह कॉल सेंटर 22 जुलाई से शुरू हो सकता है। साथ ही छात्रों के लिए कॉल सेंटर के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे।

कॉलेज में सीटों की स्थिति
कॉलेज विषय सीटें
मेरठ कॉलेज बीए, बीएएसी, बीकॉम 2400
एनएएस कॉलेज बीए, बीएएसी, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 1070
डीएन कॉलेज बीए, बीएससी 1040
संजय गांधी सरुरपुर बीए, बीएएसी, बीकॉम 620
एससी कॉलेज मवाना बीकॉम, बीएएसी 240
कृषक कॉलेज मवाना बीए 400
माछरा कॉलेज बीए, बीएससी 560
रासना कॉलेज बीए, बीए होमसाइंस 280
आरजी कॉलेज बीए, बीएएसी, बीकॉम 1360
इस्माईल बीए, बीएससी, बीकॉम, 880
कनोहर लाल बीए, बीकॉम 560
शहीद मंगलपांडे बीए, बीएएसी, बीकॉम 540

Posted By: Inextlive