लिसाड़ी गेट में डेयरी संचालक को दिया अल्टीमेटम, शास्त्रीनगर ने हटवाई अवैध पैठ

Meerut । मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण करते हुए नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को सरकारी जमीन पर डेयरियों से लेकर पैंठ और अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमण हटाया गया।

टीम ने दी चेतावनी

पहली शिकायत का निस्तारण करते हुए लिसाड़ी रोड स्थित तारापुरी में मोहम्मद हनीफ की डेयरी को खाली करने की चेतावनी दी गई। इस डेयरी में लगभग 30 से ज्यादा गाय तथा भैंसे थी। इसके कारण सड़कों पर गोबर बहाया जा रहा था। प्रवर्तन दल के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार ने टीम के साथ जाकर डेयरी संचालक को डेयरी खाली करने की चेतावनी दी।

पैठ को कराया बंद

वहीं, शास्त्री नगर स्थित आई ब्लॉक में लगने वाली साप्ताहिक पैठ को हटाया गया। हर शुक्रवार शाम को सड़क पर साप्ताहिक पैठ लगाकर अतिक्रमण होता है। प्रवर्तन दल ने पैठ को हटवाया ।

जमीन को कराया कब्जा मुक्त

प्रवर्तन दल की दूसरी टीम ने गंगानगर के (के) पॉकेट में मेरठ विकास प्राधिकरण की खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा हटाया। इस जमीन पर धीरज ने अवैध रूप से कब्जा किया था। प्रवर्तन दल ने मौके पर जाकर दो दिन के भीतर निर्माण सामग्री उठाने की चेतावनी दी।

Posted By: Inextlive