-आभूषण, बर्तन व मोबाइलों की जमकर हुई ब्रिकी

-इलेक्ट्रोनिक उपकरण व दुपहिया वाहन भी खूब बिके

आभूषण, बर्तन व मोबाइलों की जमकर हुई ब्रिकी

-इलेक्ट्रोनिक उपकरण व दुपहिया वाहन भी खूब बिके

Sardhna Sardhna : नगर के बाजार धनतेरस के दिन ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहे। खासतौर पर आभूषण और बर्तनों की जमकर खरीदारी हुई। इसके अलावा इलेक्ट्रोनिक उपकरण व दुपहिया वाहन भी लोगों ने खरीदे। ग्राहकों की भीड़ से दुकानदारों के चेहरे भी खिले रहे। देर रात तक लोगों ने बाजारों में खरीदारी की।

मार्केट में रही भीड़

धनतेरस के दिन नई वस्तुएं खासकर धातु खरीदना धार्मिक दृष्टिकोण से काफी शुभ माना जाता है। इस दिन ज्यादातर लोग आभूषण व बर्तन खरीदते हैं। इसके चलते सोमवार को खरीदारों की काफी भीड़ बाजार में रही। खासकर ज्वैलर्स व बर्तन की दुकानों में ज्यादा भीड़ देखी गई। लोगों ने सोने-चांदी के आभूषणों के साथ बर्तनों की भी जमकर खरीदारी की। इसके अलावा मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण भी खूब बिके। कई लोगों ने दुपहिया वाहन भी खरीदे। आज के दिन के दुपहिया वाहन घर ले जाने के लिए लोगों ने कई दिन पूर्व ही बुकिंग करा ली थी। अरसे बाद ग्राहकों की भीड़ बाजार में उमड़ी तो दुकानदारों के चेहरे भी खिल गए। इसके अलावा लोगों ने दीपावली के अवसर पर घर की सजावट करने के लिए भी काफी खरीदारी की। वहीं दबथुवा में भी धनतेरस पर बाजार में काफी रौनक रही। दीपावली के चलते दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाएं रखी।

खरीदारी को उमड़ी रही भीड़

Posted By: Inextlive