व्यापारियों की ओर से बनाई जा रही है लिस्ट

फुटकर व्यापारियों की दुकान पर पहुंचाया जाएगा सामान

Meerut की कोटला मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ता देख अब प्रशासन कोटला मंडी को बंद कर डोर टू डोर डिलीवरी की व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इस संबंध में कोटला को लेकर एक और प्लानिंग पुलिस प्रशासन ने बनाई है। यदि यहां भीड़ कम नहीं हुई तो नया मॉडल लागू किया जाएगा। इसके तहत मंगलवार को जिला प्रशासन और प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंक्टेश्वर की भी बैठक में यही निर्णय लिया गया।

हॉट स्पॉट की हो सघन निगरानी

बचत भवन में आयोजित बैठक में प्रमुख् सचिव ने नवीन मंडी और कोटला बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए डोर टू डोर व्यवस्था लागू करने का सुझाव दिया। इसके तहत कोटला के थोक व्यापारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है, इसमें मोबाइल नंबर भी व्यापारियों का दर्ज किया जा रहा है। व्यापारियों की नंबर समेत लिस्ट फुटकर व्यापारियों को सौंपी जाएगी ताकि फुटकर व्यापारियों के पास सामान थोक विक्रेता पहुंचा दें। जिससे कोटला बाजार में भीड़ न लग सके। प्रशासन ने यह निर्णय कोटला मंडी की स्थिति को देखते हुए लिया है जहां मंगलवार को भी लोगों की भीड़ उमडी रही और कहीं लॉक डॉउन का असर नही दिखा। वहीं प्रमुख सचिव ने हॉट स्पॉट की सघन चेकिंग और निगरानी के निर्देश दिए। बैठक में डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive