विकासपुरी बिजलीघर क्षेत्र के मियां मोहम्मदनगर खत्ता रोड की गलियों में खंभों में उतर रहा करंट।

मेरठ (ब्यूरो)। बिजली के तारों शहर में विद्युत सप्लाई व्यवस्था भले ही काफी हद तक दुरुस्त हो गई हो लेकिन बिजली चोरी और लाइन लॉस के साथ-साथ जर्जर खंभों की हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है। इसका असर यह है कि पुराने शहर के मोहल्लों में दर्जनों की संख्या में जर्जर खंभों में आए दिन करंट उतरने से स्थानीय लोग हादसों का शिकार बन रहे हैं। इस समस्या से परेशान खत्ता रोड के स्थानीय निवासियों ने सोशल मीडिया पर समस्या के समाधान की मांग उठाई है।

जर्जर खंभों में उतरा करंट
गौरतलब है कि विकासपुरी बिजलीघर क्षेत्र के मियां मोहम्मदनगर, खत्ता रोड की गलियों में बिजली के तारों को संभालने वाले खंभे इस कदर जर्जर हाल में हैैं कि यहां तार टूटना और लोहे के खंभों में आए दिन करंट उतरने के कारण हादसा होना आम-सी बात हो गया है। इस समस्या पर स्थानीय नागरिक सिराजुद्दीन ने ट्वीट कर यूपीपीसीएल, डीएम मेरठ और बिजली विभाग से समस्या के निस्तारण की मांग की है।

करंट बनी स्थाई समस्या
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन बिजली के खंभों में उतर रहे करंट से कई बार स्थानीय लोग के साथ-साथ निराश्रित पशु करंट का शिकार होने से घायल होते रहते हैं। कई बार बिजली विभाग को फोन करके इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है। कई जगह खंभों की अर्थिंग की समस्या बनी हुई है। मगर बिजली विभाग की ओर से आज तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया।

जहां भी इस तरह की समस्या सामने आ रही है उसको दिखवाया जाएगा। जिन-जिन खंभों में करंट आ रहा है उसका कारण पता कर समस्या को जल्द से जल्द दूर कराया जाएगा।
विजय बहादुर, एसई सिटी

Posted By: Inextlive