मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में परिवार के शादी समारोह में जाने की सूचना पर तीन चोर दिनदहाड़े घर में घुस गए। इस दौरान आरोपियों ने घर से लोहे का जाल व स्टेप्लाईजर चोरी कर लिया। अचानक घर का एक सदस्य वापस लौट आया। इस दौरान चोर उसे घर में मौजूद मिले। जिसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि दो आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया सामान बरामद कर लिया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।


मेरठ, (ब्यूरो)। 145 अपोजिट आरजी डिग्री कालेज निवासी वैशाली वृंदा पत्नी प्रशांत कुमार सोमवार को परिवार के सदस्यों के साथ किसी शादी समारोह में शरीक होने के लिए घर से निकली थी। परिवार के शादी में जाने की जानकारी मिलते ही घर में तीन चोर घुस गए। इस दौरान चोरों ने लोहे का जाल व स्टेप्लाईजर चोरी कर लिया। अचानक शादी में से परिवार का एक सदस्य वापस लौट आया। जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला। तीनों चोर मौके से चोरी कर ले जाते दिखे। शोर मचाने पर मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों को एकत्र होते देख दो आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। जबकि एक आरोपी को लोगों ने दबोच लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हिमांशु पुत्र जय भगवान निवासी ए-6 कालियागढ़ी जागृति विहार थाना मेडिकल बताया। तथा अपने फरार साथियों का नाम विनोद निवासी कालियागढ़ी मेडिकल व सुमित पता अज्ञात बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन प्रभारी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी ने मेडिकल और नौचंदी थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं कबूल की है।

Posted By: Inextlive