सदर बाजार थाना क्षेत्र की आबूलेन मार्केट स्थित सरदारजी एम्पोरियम में चोरों ने मंगलवार रात धावा बोला। वे शोरूम से करीब चार लाख रुपये के ब्रांडेड कपड़े लेकर फरार हो गए। चोरों ने दुकान के गल्ले से करीब 13 हजार रुपए की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा दुकान में लगे कंप्यूटर सिस्टम प्रिंटर सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर को तोड़ दिया और बिजली का पूरा कनेक्शन ही ध्वस्त कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। चोरों ने व्यापारी को करीब चार लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया है।

मेरठ (ब्यूरो)। देवपुरी निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र स्व। रघुवीर सिंह का आबूलेन मार्केट स्थित वर्धमान काम्प्लेक्स में सरदारजी एम्पोरियम नाम से कपड़ों का शोरूम है। उनके बड़े भाई आबूलेन व्यापार संघ के संयुक्त सचिव हैैं। भूपेंद्र की दुकान पर दो लोग काम करते हैैं। रोजाना की तरह भूपेंद्र मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे शोरूम बंद कर घर चले गए। बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे जब वह शोरूम खोलने पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ था। यह देख उनके होश उड़ गए।

गायब मिला सामान
आनन-फानन में शोरूम के अंदर जाकर देखा तो गल्ले का लॉक टूटा हुआ था। उसमें रखी करीब 13 हजार रुपये की नकदी गायब थी। इसके अलावा महंगे ब्रांड के करीब चार लाख रुपये के कपड़े भी शोरूम से गायब थे। उन्होंने सदर बाजार थाना पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका-मुआयना किया। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
चोरी की घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की हैैं। एक टीम कॉम्प्लेक्स के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। वहीं, दूसरी टीम आरोपियों तक पहुंचने के लिए घटनास्थल के आसपास रात में मूव कर रहे फोन की सीडीआर खंगाल रही है।

पूरी तरह सेफ होना चाहते थे चोर
सरदारजी एम्पोरियम में चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैैं, जो भूपेंद्र सिंह के फोन से भी कनेक्ट हैैं। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शोरूम बंद करने पर वह बिजली की सप्लाई बंद कर देते हैैं, जिसके बाद कैमरे भी काम करना बंद कर देते हैैं, लेकिन इसके बाद भी चोरों ने अपने बचाव के लिए सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर सिस्टम ध्वस्त किया। इसके साथ ही उन्होंने शोरूम में रखे दो कंप्यूटर सिस्टम, दो प्रिंटर और बिजली के कनेक्शन को भी काट दिया।

पॉश बाजार में ये कैसी सुरक्षा
आबूलेन शहर के सबसे पॉश बाजारों में शुमार है। इस बाजार के दोनों ओर यानी बेगमपुल और बॉम्बे बाजार, पुलिस चौकी बनी हुई हैैं, जहां 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है। इसके बावजूद बाजार में इतनी बड़ी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।

कॉम्प्लेक्स के पीछे से
घटनास्थल के हालात और चोरी करने का अंदाज साफ बता रहे हैैं कि बदमाशों को इलाके की पूरी जानकारी थी। वे कॉम्प्लेक्स के पीछे वाले रास्ते से शोरूम में दाखिल हुए थे और वहीं से वापस भी गए। कॉम्प्लेक्स के पीछे आबूलेन नाला है। करीब 20 वर्ष पहले वर्धमान काम्प्लेक्स में तृप्ति नाम से रेस्टोरेंट चलता था, जो आज खंडहर में तब्दील हो चुका है। रेस्टोरेंट में आने के लिए आबूलेन नाले की तरफ से भी रास्ता चढ़ता है, जबकि रेस्टोरेंट से एक रास्ता सरदारजी एम्पोरियम की तरफ भी निकलता है। चोरों ने इसी का फायदा उठाया। चोर नाले की तरफ से रेस्टोरेंट के दो दरवाजे तोड़कर काम्प्लेक्स में दाखिल हुए थे।

सामान एग्जिट गेट पर छोड़ा
चोर घटना को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से बाहर निकले, जिस रास्ते से कॉम्प्लेक्स में दाखिल हुए थे। इस दौरान चोरों ने शोरूम से एसी और बिजली की मेन लाइन पर लगा स्टेप्लाइजर भी चोरी कर लिया। हालांकि बाहर जाते समय उन्होंने दोनों स्टेप्लाइजर्स को तृप्ति रेस्टोरेंट के आबूलेन नाले वाले गेट पर ही छोड़ दिया। चोरी के बाद जब दुकानस्वामी उधर पहुंचे तो स्टेप्लाइजर दरवाजे पर ही पड़े मिले।

शोरूम से चोरी का मामला संज्ञान में है। पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैैं। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
सूरज राय, एएसपी कैंट, मेरठ

Posted By: Inextlive