जैसा कि माना जा रहा था कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर अधिक खतरनाक नही रहा। संक्रमण के फैलने की दर भी मात्र 7 दिन तक अधिक रही उसके बाद से तेजी से संक्रमण की दर में कमी आ रही है। इसी का नतीजा है कि इस माह 12 जनवरी को 1212 संक्रमितों तक पहुंचने के बाद एकदम से संक्रमितों की संख्या घटकर 165 तक पहुंच चुकी है। ठीक एक माह पहले जहां संक्रमितों की संख्या 8 तक सीमित थी वहीं अब यह संख्या फिर से तेजी से घटती जा रही है।

मेरठ (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल जनवरी माह में मात्र 10 दिन कोरोना संक्रमण के आंकडों में उछाल रहा। आंकड़ों पर नजर डालें तो एक जनवरी को जनपद में मात्र 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद 7 दिन तक यह आंकड़ा 200 से नीचे रहा। फिर 7 जनवरी को संक्रमितों की संख्या सीधा 400 पार पहुंच गई और 7 जनवरी को सबसे अधिक 407 मरीजों की पुष्टि जनपद में हुई। उसके बाद तेजी से यह आंकड़ा 100 मरीजों के एवरेज में तेजी बढऩा शुरु हुआ जो कि 8 जनवरी को 506 पहुंच गया। 9 जनवरी को 664 मरीजों की पुष्टि हुई। इस तरह सबसे अधिक 12 जनवरी को सीधा यह आंकड़ा एक हजार पार करते हुए 1212 संक्रमितों तक पहुंच गया। इसके बाद 14 जनवरी के यह संख्या घटना शुरू हुई और 1202 पहुंच गई। इसके बाद लगातार संक्रमण के आंकडों में कमी आना शुरु हो गई। 14 जनवरी के बाद से अब तक संक्रमण की रफ्तार में कमी अभी तक जारी है। जोकि 28 जनवरी को घटकर 165 तक पहुंच गई है।

14 हजार से ज्यादा स्वस्थ
वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी माह की शुरुआत में कोरोना संक्रमण से सही होने वाले मरीजों की संख्या शून्य थी। शुरुआत के पहले सप्ताह में रोजाना चार से पांच मरीज ही संक्रमण से मुक्त हो रहे थे। मगर 10 जनवरी के बाद संक्रमण से सही होने वालों ने रफ्तार पकड़ ली। 10 जनवरी के बाद से रोजाना 50 से 60 मरीज संक्रमण से सही होना शुरू हो गए। सबसे अधिक 15 जनवरी के बाद से संक्रमण से सही होने वालों की संख्या में इजाफा होना शुरु हुआ। 15 जनवरी को सबसे अधिक 507 मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिली थी इसके बाद 16 जनवरी को 578 मरीज सही हुए। इसके बाद 18 जनवरी से यह संख्या चार गुनी हो गई और 18 जनवरी को अब तक के सबसे अधिक 1977 मरीज कोरोना संक्रमण से सही हो गए। इस तरह से पिछले करीब 27 दिन मे अब तक 14 हजार से अधिक मरीज संक्रमण से सही हो चुके हैं।


पिछले 15 दिन में संक्रमण का आंकड़ा
दिनांक स्वस्थ हुए संक्रमित मरीज
14 जनवरी 229 1202
15 जनवरी 507 1061
16 जनवरी 578 1168
17 जनवरी 1016 930
18 जनवरी 1977 885
19 जनवरी 1780 891
20 जनवरी 1256 719
21 जनवरी 1080 979
22 जनवरी 1003 742
23 जनवरी 818 665
24 जनवरी 1430 394
25 जनवरी 662 353
26 जनवरी 733 415
27 जनवरी 939 270
28 जनवरी 855 165

संक्रमण की रफ्तार इस माह 10 जनवरी के बाद से तेज हुई थी लेकिन उसके कुछ दिन बाद से ही संक्रमण लगातार कम हो रहा है। अगले माह तक संक्रमण पूरी तरह खत्म होने की संभावना है।
डॉ। अशोक तालियान, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी

Posted By: Inextlive