मेरठ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1703 तक पहुंचा, अब तक 1180 लोगों किए गए डिस्चार्ज

Meerut। कोरोना का प्रकोप जिले को तेजी से अपनी जद में ले रहा है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 39 नए केस सामने आए। जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1703 तक पहुंच गया है।

1380 सैंपल्स की हुई जांच

दरअसल, शुक्रवार को 1380 सैंपल्स की हुई जांच हुई, जिनमें से 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। कोरोना संक्रमण के नए मिले मरीजों में एक निजी अस्पताल की पांच नर्स भी शामिल हैं। वहीं नंदन नगर, आनंद पुरी, मोहकमपुर, मुरारीपुरम से भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 22 मरीजों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद अब तक डिस्चार्ज किए गए लोगों का आंकड़ा 1180 हो गया है। वहीं अब कुल एक्टिव केसेज की संख्या 444 है जबकि अब तक कोरोना से 79 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं।

ग्रीन जोन में बदले हॉटस्पॉट

जिले के पांच एपी सेंटर (कालोनी व क्षेत्र) ग्रीन जोन में भी बदल गए हैं। सीएमओ डॉ। राजकुमार की संस्तुति पर डीएम अनिल ढींगरा ने शुक्रवार को इन सभी को अनलाक करने के आदेश जारी किये हैं। इनमें शिवशक्ति विहार, गली नम्बर पांच तेजगढ़ी थाना मेडिकल, श्यामनगर, पिलोखड़ी रोड, सुभाष बाजार मवाना व माछरा ग्राम महल वाला शामिल है।

Posted By: Inextlive