मरीजों का कुल आंकड़ा हुआ 2485, अब तक 2048 मरीज हुए डिस्चार्ज

Meerut। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है। रविवार को 37 नए लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। इसके बाद अब जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 2485 हो गया है। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने इसकी पुष्टि की। इसके अलावा रविवार को 30 मरीज डिस्चार्ज हुए। इसके बाद कुल डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा अब 2048 हो गया है। जबकि अब एक्टिव केस 340 हैं।

यहां से मिले मरीज

डॉ। राजकुमार ने बताया कि नए मिले मरीजों में स्टूडेंट्स, टीचर, बिजनेसमैन, हाउस वाइफ, इंजीनियर, आशा वर्कर शामिल हैं। जबकि शास्त्रीनगर, मोतीप्रयाग, हस्तिानपुर, थापर नगर, होली चौक मलियाना गेट, न्यू हनुमान नगर, सरधना, शेखुपुरा, इंद्रापुरम, मास्टर कॉलोनी, अम्हेडा, ब्रह्मपुरी और सुभाष नगर से मरीज मिले हैं।

Posted By: Inextlive