एक महीने के बच्चे से लेकर 65 साल के बुजुर्ग मिले संक्रमित

शनिवार को 2625 सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए थे। 4147 सैंपल पेंडिंग

Meerut। दो दिन के लॉकडाउन के बीच शनिवार को एक महीने के बच्चे से लेकर 65 साल के बुजुर्ग तक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। विश्वास चौधरी ने बताया कि शनिवार को 2625 सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए थे। हालांकि 4147 सैंपल अभी भी पेंडिंग में हैं। जबकि जिले में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 74 तक पहुंच गया है। वहीं 24 घंटे में 34 लोग कोरोना से रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए।

910 हुए डिस्चार्ज

वहीं जिले में कोविड-19 एक्टिव केसेज की संख्या 449 हो गई है। जबकि डिस्चार्ज होने वालों का कुल आंकड़ा 910 हो गया गया है और कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 1433 हो चुकी है। जिले में कुल 51788 सैंपल टेस्िटग के लिए भेजे जा चुके हैं। डॉ। विश्वास ने बताया कि परीक्षितगढ, जानी, माछरा, जानी और रोहटा ब्लाक में कोरोना के नए केस मिले हैं। वही तीन पुलिसकर्मी, निजी अस्पताल का स्टाफ, मजदूर, हाउसवाइफ, मेंटली चैलेंच्ड, कॉस्मेटिक शॉप के ऑनर समेत च्वैलर्स भी पॉजिटिव मिले हैं। इसने नेहरू नगर, शिवकुंज, जाकिर कॉलोनी और पल्हेड़ा से भी मरीज मिले हैं।

Posted By: Inextlive