कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन का दंश झेल रहे गारमेंट सेक्टर के लिए संक्रमण के बाद की यह दूसरी दीपावली खुशियों की उम्मीद लेकर आ रही है। हर साल की तरह इस साल भी दीपावली पर कपड़ों का बाजार सज चुका है। गारमेंट्स व्यापारियों को उम्मीद है कि अक्टूबर माह में करवाचौथ के बाद नवंबर माह दीपावली के बाद शादियों के सीजन के लिए इस माह से बिक्री शुरू हो जाएगी। इसको देखते हुए गारमेंट सेक्टर के व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर ली है और बाजार पूरी तरह से नए डिजाइन और डिस्काउंट ऑफर्स के साथ तैयार है।

मेरठ(ब्यूरो)। दीपावली पर लेटेस्ट डिमांड को देखते हुए महिलाओं के परिधानों इस बार मॉर्डन के साथ ट्रेडिशनल लुक में उतारा गया है। वहीं साडिय़ों से लेकर सूट सलवार, प्लाजो, लांचा, लहंगा आदि सभी नई कारीगरी के साथ बाजार में सज चुके हैं। महिलाओं की पंसद को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने भी विभिन्न प्रकार के डिजाइन वाले सूटों को बाजारों में उतारा है। इनमें अनारकली सलवार सूट, पंजाबी सलवार सूट, चूड़ीदार सलवार सूट, सलवार सूट विद प्लाजो, सलवार सूट विद पेंट्स, धोती सलवार सूट, सलवार सूट विद जैकेट, घाघरा सलवार सूट, सलवार कमीज विद फ्रंट स्लिट, एशियाई सलवार सूट, सिम्पल सलवार सूट, स्टाइलिश शेरवानी सलवार सूट, लेटेस्ट बॉलीवुड स्टाइल सलवार सूट आदि प्रमुख हैं।

भारी भरकम डिजाइन साडिय़ां
वहीं करवाचौथ, दीपवाली के बाद शादियों का सीजन देखते हुए व्यापारियों ने एवरग्रीन भारी भरकम डिजाइन साडिय़ों का स्टॉक एकत्र कर लिया है। बाजारों में महिलाओं के लिए कई रंग, फैब्रिक और पैटर्न की साडिय़ों को दुकानदारों ने उतारा है। इनमें शिफॉन साड़ी, रेड एंड क्रीम एम्ब्रॉइडरेड नेट साड़ी, न्यू स्टाइल डिजाइनर साड़ी, क्रॉफ्ट्स विला मल्टीकलर जारजट एम्बेलिशड साड़ी, मल्टीकलर एम्ब्रॉइडरेड जारजट साड़ी, बुनकर ग्रीन बनारसी साड़ी, सिल्क साड़ी, जारजट प्रिंटेड साड़ी के अलावा बाहुबली, वैदेही, रुची, लीली, पियापति सहित पांच सौ से भी अधिक नाम की साडिय़ां बाजारों में 600 से 5000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं।

ट्रेडिशनल कुर्ता पजामा और नेहरू जैकेट
वहीं बच्चों और युवाओं को ध्यान में रखते हुए दीपावली के लिए डिजाइनर कुर्ता पजामा, नेहरु जैकेट, पेंट शर्ट के नए-नए पैटर्न बाजार में उपलब्ध हैं। दीपावली पर कुर्ता पजामा के अधिक ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए बाजार में सिंगल कलर सिल्क पैटर्न कुर्ता पजामा स्टॉक में अधिक मंगाया गया है।

कोरोना के बाद से गारमेंट सेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। पिछले साल दीपावली पर कुछ स्थिति सामान्य थी मगर एवरेज व्यापार रहा। हालांकि इस बार अधिक कारोबार होने की उम्मीद है और इसी उम्मीद के साथ व्यापारी तैयार हैं।
अमित बंसल, महामंत्री, सदर व्यापार एसोसिएशन

गारमेंट सेक्टर को कोरोना के कारण करीब डेढ़ साल से नुकसान हो रहा है। बाजार में केवल जरुरत के अनुसार ही ग्राहक खरीददारी कर रहे हैं। पिछले साल दीपावली भी हल्की रही थी। मगर इस बार स्थिति काफी बेहतर है इसलिए बाजार में अच्छे व्यापार की उम्मीद है।
अमित अग्रवाल, अध्यक्ष, साड़ी एसो।

मार्डन के साथ ट्रेडिशनल डिजाइन सूट सलवार की डिमांड बाजार में काफी अधिक है। इसको देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी दीपावली पर कई नए पैटर्न और डिजाइन उतारे गए हैं। कोरोना के कारण बाजार पर जो असर है वह इस दीपावली कम होने की उम्मीद है।
महिपाल सिंह, महामंत्री, सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ

बाजार पिछले साल से धीरे-धीरे रिकवर हो रहा है। इसलिए हर साल बाजार में जो सेल दीपावली पर रहती है, वह इस साल भी देखने को मिलेगी। पिछले साल कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में कई नए डिजाइन बाजार में नही पहुंच पाए थे वे अब ग्राहकों को देखने को मिलेंगे।
मनीष आहूजा, आहूजा गारमेंट्स

Posted By: Inextlive