सोमवार को तीन और मरीजों में एच1एन1 की पुष्टि

मरीज लावड़, पंचशील कालोनी और मुल्ताननगर के निवासी हैं

Meerut। मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी की लैब ने सोमवार को तीन और मरीजों में एच1एन1 की पुष्टि की। वर्ष 2020 में अब तक 17 मरीजों में वायरस मिल चुका है। गत दिनों एक मरीज की मौत भी हुई है।

आए थे तीन सैंपल

सीएमओ डा। राजकुमार ने बताया कि सोमवार को अपोलो, चौरसिया और होप अस्पताल से तीन सैंपल आए थे, जिसमें बीमारी मिली है। ये मरीज लावड़, पंचशील कालोनी और मुल्ताननगर के निवासी हैं। सीएमओ ने बताया कि मरीजों के घर तक सर्विलांस टीम पहुंच चुकी है। ड्रग स्टोर में 25 हजार से ज्यादा टेमीफ्लू की टेबलेट उपलब्ध है। कहा कि हाथ को कई बार धोएं। खानपान ठीक रखें। हाईप्रोटीन खानपान से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। अस्पतालों में बेवजह न जाएं। भीड़भड़ वाले इलाकों से भी बचना चाहिए। छींकने एवं खांसने वालों से दूर रहें। डाक्टर राजकुमार ने बताया कि स्वाइन फ्लू से 90 प्रतिशत मरीजों को कोई खतरा नहीं है। खांसी के साथ ज्यादा सांस फूले तो सावधानी रखना चाहिए।

Posted By: Inextlive