- पहले सोमवार शिवालयों में उमड़ा भक्तों को सैलाब

मेरठ: सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है। सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए हजारों भक्त शिवालयों में पहुंचे। सभी ने भोले को जल चढ़ाकर प्रार्थना की। इस दौरान पुलिस ने भी काफी सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखी। औघड़नाथ बाबा मंदिर पर हजारों भक्तों ने शिवजी की पूजा अर्चना की। सुबह से ही भक्त शिव को मनाने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे। धीरे-धीरे भक्तों की संख्या बढ़ती चली गई। एक-एक कर भक्तों ने सावन के पहले सोमवार शिवजी को जल चढ़ाया और मनोकामना मांगी।

------

दूसरे मंदिरों में भी जय घोष

सिटी में दूसरे शिव मंदिरों में भी काफी संख्या में शिव भक्त पहुंचे। सिटी के सभी मंदिर सोमवार को शिव के उदघोष से गूंज उठे।

रखा पहला व्रत

शिव भक्तों ने सावन के पहले सोमवार व्रत रखा और शिव की पूजा अर्चना की। पूरे दिन व्रत रखने के बाद शिव भक्तों ने शाम को व्रत खोला।

शिव की भक्ति में डूबे सब

चाहे 60 साल की बुजुर्ग महिला हो या फिर 8 साल की छोटी बच्ची। या फिर हो शादी शुदा नया जोड़ा। हर कोई बस हाथ में जल का लौटा लेकर लंबी कतारों में शिव को जल चढ़ाने का इंतजार करते देखे गए। बढ़ी गर्मी में भी शिव भक्तों की भक्ति पर कोई असर नहीं पड़ा।

Posted By: Inextlive