आज डीएम और कमिश्नर से शिकायत करेंगे व्यापारी

रविवार को हंगामे के बाद सीओ ने हटवा दी थी बैरिकेडिंग

Meerut। हापुड़ अड्डा चौराहे पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी ट्रैफिक ने चौराहे के कुछ प्वाइंट चिह्नित कर बैरिकेडिंग करा दी थी। रविवार को भगत सिंह मार्केट के व्यापारियों के हंगामे के बाद सीओ कोतवाली ने कुछ स्थानों से बैरिकेड हटवा दिए थे। सोमवार को टीआइ ने दोबारा बैरिकेडिंग करा दी। इस पर सोमवार को भी व्यापारियों ने हंगामा किया।

ये है मामला

एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने गढ़ रोड से आने वाले ट्रैफिक को भगत सिंह मार्किट व गोला कुआं की ओर से दूसरी तरफ भेजने के लिए कुछ स्थानों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराई थी। सोमवार सुबह टीआइ मकबूल हसन ने अधिकारियों का हवाला देते हुए फिर से बैरिकेडिंग करा दी। इस पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर के नेतृत्व में व्यापारियों ने हंगामा किया। व्यापारियों का कहना है कि वह मंगलवार को डीएम व कमिश्नर से शिकायत करेंगे। इस दौरान विनोद त्यागी, अतुल गुप्ता, सुरेश कुमार, अकरम गाजी व सलीम मोहम्मद भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive