एलएलबी और पीजी में दूसरी मेरिट से होंगे प्रवेश

22 दिसंबर को आएगी मेरिट, 26 तक ले सकेंगे प्रवेश

Meerut। चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कालेजों में संचालित परास्नातक और एलएलबी तीन वर्षीय, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए मंगलवार को दूसरी मेरिट जारी हो रही है। जिससे 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी अपने लॉग इन आइडी से आफर लेट डाउनलोड कर संबंधित कालेजों में प्रवेश करा सकते हैं।

85 हजार सीटें अभी खाली

यूजी, पीजी एलएलबी आदि सभी पाठ्यक्रमों को मिलाकर अभी तक एक लाख 25 हजार छात्र- छात्राओं के प्रवेश हुए हैं। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। करीब 85 हजार सीटों पर अभी तक प्रवेश नहीं हो पाए हैं। कई सेल्फ फाइनेंस कालेजों में सीटें रिक्त हैं।

इन कालेजों में एलएलबी में प्रवेश

कालेज सीट खाली

मेरठ कॉलेज 300 201

एनएएस 180 164

एसआरसी कॉलेज 120 116

डिवाइन लॉ 120 78

महावीर कॉलेज 240 176

शताब्दी लॉ कॉलेज 120 101

दयानंद विद्यापीठ 120 104

बीडीएस 180 161

ट्रांसलेम 60 55

काइट 120 89

रुद्रा 120 87

सीईआरटी 120 84

Posted By: Inextlive