दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मार्ग होगा ब्लॉक

मेरठ-गाजियाबाद, नागल-टपरी और देवबंद में होगा काम

मेरठ : सबवे निर्माण के चलते रविवार को कई ट्रेनें रद रहेंगी और कुछ को परिवर्तित मार्ग से गुजारा जाएगा। उत्तर रेलवे की ओर से तीन लो हाइट सब-वे (एलएचएस) पर नागल-टपरी, देवबंद में काम के चलते साढ़े पांच घंटे का मेगा पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। वहीं मेरठ-गाजियाबाद रेल ट्रैक पर भी काम होगा। ऐसे में 12 मार्च को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनें जहां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी तो कुछ को रद कर दिया है। दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक ब्लॉक रहेगा।

ऋषिकेश और कालका पैसेंजर रद

उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी एएस नेगी ने बताया कि 12 मार्च को कोचीवल्ली-देहरादून एक्सप्रेस (12287), इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस (14317) ट्रेन तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-शामली-टपरी के रास्ते चलेंगी। वहीं ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर (54472), कालका-दिल्ली पैसेंजर 54304 ट्रेन रद रहेंगी। इन दोनों ट्रेनों को सहारनपुर से दिल्ली के बीच रद किया गया है।

रोक-रोक कर होगा संचालन

इसी के साथ कई ट्रेनें को रोक-रोककर चलाया जाएगा। देहरादून-बांद्रा (19020) को टपरी में 80 मिनट, नौचंदी एक्सपे्रस (14512) को सहारनपुर में 40 मिनट, हरिद्वार-अहमदाबाद मेल को रुड़की में 40 मिनट, दिल्ली-अंबाला पैसेंजर (54505) को मुजफ्फरनगर-नागल के बीच दो घंटे, दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस (14521) को मुजफ्फरनगर नागल के बीच सवा घंटे रोककर संचालित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive