अब मेरठ कैंट बोर्ड को स्वच्छता सर्वेक्षण की दौड़ में दूसरी रैंक पर लाने के लिए कैंट बोर्ड अपने कर्मचारियों को सम्मानित करेगा। कर्मचारियों के सहयोग के लिए और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए अब कैंट द्वारा आज से सम्मान अभियान शुरू होगा।


मेरठ, (ब्यूरो)। आज गांधी बाग में इसकी शुरूआत कर्मचारियों को सम्मानित कर की जाएगी। कैंट के अनुसार नम्बर दो पर आने में कर्मचारियों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। इसके लिए उनका मनोबल बढ़ाना जरुरी है, ताकि आने वाले समय में कर्मचारी और भी बेहतर काम करें। नम्बर वन पर कैंट को लाने में सहयोग कर सके। होंगे सम्मानित कैंट सीईओ नवेंद्र नाथ ने बताया कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर के कैंट में मेरठ कैंट को दूसरी रैंक मिली है। इसका श्रेय कैंट के कर्मचारियों को जाता है। इसके लिए जमीनी हकीकत पर काम कर रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को उनकी बेहतर ड्यूटी के लिए आज गांधी बाग में सम्मानित किया जाएगा। होते रहेंगे कार्यक्रम


कैंट सीईओ ने बताया कि यह सम्मान न सिर्फ आज होगा, बल्कि इस तरह से सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। ताकि उनका मनोबल बढ़ाया जाए और वो बेहतर कार्य कर सकें।

भेजी जाएगी पूरी रिपोर्ट


सीईओ नवेंद्र नाथ के अनुसार अब शासन को इसके लिए एक रिपोर्ट कार्ड भी देने के लिए कहा गया है। इसको लेकर संबंधित कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार करके भी हर छह माह में दी जाएगी ताकि उनके प्रमोशन और वेतन संबंधित भी कुछ बदलाव किए जा सके। उनके हित में विभिन्न कार्य करने की तैयारी में कैंट महत्वपूर्ण कदम उठाने वाला है। इससे कर्मचारियों को फायदा होगा और वो कैंट की बेहतरी के लिए अधिक से अधिक कार्य करेंगे।

Posted By: Inextlive