मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में मनाया गया श्रमिक दिवस कार्यक्रम का संचालन हिंदी विषय की अध्यापिका अलका शर्मा ने किया।


मेरठ ब्यूरो। मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल वीनू अग्रवाल व प्रबंधक राहुल केसरवानी ने कामगारों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विषय की अध्यापिका अलका शर्मा ने किया। बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया शिक्षक गोपाल सैनी एवं शिक्षिका नेहा रस्तोगी की देखरेख में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने डांस प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। हिंदी विषय की शिक्षिका सुनीता मेहंदी रत्ता के कुशल नेतृत्व में कक्षा नौवीं के छात्र इशान की प्रस्तुति ने महफिल में चार चांद लगा दिए। बांटे गए गिफ्ट
स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से समस्त कर्मचारियों को दो यूनिफार्म एवं उपहार वितरित किए गए। प्रबंधक राहुल केसरवानी ने बाल श्रम व मजदूर श्रम के अधिकारों से सभी को अवगत कराया। स्कूल की निर्देशिका करुणा गुप्ता ने सभी बच्चों को समस्त कर्मचारियों का आदर, सम्मान करने के निर्देश व उनकी सुख- सुविधा का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया।ये लोग रहे मौजूद समस्त कार्यक्रम विभागाध्यक्षा सारिका सिंघल एवं शिल्पी बिरकिट के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा गुप्ता, सविता गोयल एवं वितिन का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive