दो दिन बाद सीसीएसयू की वेबसाइट पर ऑनलाइन हो जाएंगी कापियां

Meerut। दो दिन बाद सीसीएसयू की वेबसाइट पर टॉपर्स की कापियों को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा। कॉपियों को स्टूडेंट वेबसाइट पर देख सकेंगे। दरअसल, कॉपियों को ऑनलाइन करने के पीछे यूनिवर्सिटी की मंशा है कि टॉपर्स की कॉपियों से अन्य स्टूडेंट्स प्रेरणा ले सकें।

कैसे लिखा जाए ये जानेंगे

यूनिवर्सिटी के अनुसार अगर इन कापियों को स्टूडेंट वेबसाइट पर देखेंगे तो वो ये जान सकेंगे कि कॉपियों में सवालों के जवाब कैसे लिखने हैं। किस तरह से मार्किग की जाती है। इसके साथ ही ये भी पता लगेगा कि सवाल कितने नंबर के आते है और शॉर्ट और लॉन्ग क्वेश्चन का जवाब कैसे देना है। प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि दो दिन बाद टॉपर्स की कॉपियों को ऑनलाइन किया जाएगा। इससे अन्य स्टूडेंट्स भी टॉपर बनने के लिए प्रेरित होंगे।

Posted By: Inextlive