व्यापारियों ने किया निगम के प्रवर्तन दल का विरोध

Meerut। मंगलवार को हापुड अडडा स्थित भगत सिंह मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को मार्केट के व्यापारियों का पुरजोर विरोध झेलना पड़ा। टीम की कार्रवाई से गुस्साए व्यापारियों ने टीम का घेराव कर लिया। मामला इस कदर बढ़ा कि प्रवर्तन दल और व्यापारियों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। व्यापारियों ने प्रवर्तन दल के साथ आई जेसीबी पर कब्जा कर लिया। मामले की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर व्यापारियों को शांत कराया। व्यापारियों ने एक सप्ताह के भीतर खुद अतिक्रमण हटाने का आश्वासन देकर टीम को वापस भेज दिया।

खुद हटाएंगे अतिक्रमण

दरअसल मंगलवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने हापुड अड्डा स्थित भगत सिंह मार्केट के अंदर से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया था। अभियान के तहत प्रवर्तन दल जेसीबी लेकर मार्केट के अंदर चले गए और अवैध अतिक्रमण को तोड़ना शुरु कर दिया। इस पर मार्केट के व्यापारी एकत्र हो गए और अभियान का विरोध करते हुए टीम का घेराव कर लिया। व्यापारी की तरफ उप्र युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अकरम गाजी ने नगर निगम टीम से अभियान रेाकने का आग्रह किया। मामले की सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली और इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। इस पर अकरम गाजी ने व्यापारियों के पक्ष में अभियान रोकने के लिए कहा। सीओ ने भी नगर निगम की टीम से व्यापारियों को एक सप्ताह का समय देने के लिए कहा, जिस पर टीम वापस चली गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यापारियों के साथ बैठक भी हुई जिसमें सभी व्यापारियों ने खुद अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया।

Posted By: Inextlive