व्यापारियों को इस बार धनतेरस पर 600 करोड़ के पार कारोबार होने की उम्मीद है। दिवाली पर सराफा इलेक्ट्रॉनिक आइटम कपड़े एवं मोबाइल कारोबार ने काफी तेजी पकड़ी हुई है।

मेरठ (ब्यूरो)। दिवाली पर आर्टिफिशियल फूलों की झालर और बंधनवार लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। शुभ दीपावली, शुभ धनतेरस एवं स्वस्तिक स्टीकर से लेकर झूमर, हैंडीक्राफ्ट,, इलेक्ट्रॉनिक मोमबत्ती आदि से दुकानें सज गई हैं।

फर्नीचर की डिमांड
बर्तन दुकान से लेकर, ज्वेलर्स, शोरुम, मिठाई दुकान, फूल माला सहित विभिन्न दुकानों में भीड़ देखी गई। इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, मोबाइल दुकान आदि में भीड़भाड़ रही।

वाहनों की एडवांस बुकिंग शुरू
दो पहिया वाहनों की बुकिंग भी दिवाली के मौके पर खूब हो रही है। कई प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को आकर्षक उपहार और डिस्काउंट ऑफर्स दिया जा रहा है। इलेक्ट्रानिक्स दुकान से लेकर मोबाइल दुकान, व्हीकल शोरुम सहित अन्य कई प्रतिष्ठानों में उपहारों की बरसात की जा रही है।

मिठाई की बढ़ी मांग
दीपावली में मिठाईयों की मांग को देखते मिठाई के कारीगरों की भरपूर डिमांड बढ़ चुकी है जिस कारण से कई होटल संचालक अपने घरों पर मिठाई बना रहे है।

धनतेरस पर कारोबार होने का अनुमान
सराफा- 100 करोड़
कपड़ा- 55 करोड़
दो पहिया वाहन - 60 करोड़
चार पहिया- 80 करोड़
बर्तन- 10 करोड़
मोबाइल - 20 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक- 45 करोड़
डेकोरेटिव आइटम्स- 10 करोड़

त्योहार पर आभूषणों से लेकर सोने, चांदी के सिक्कों की खरीदारी शुरू हो गई है। धनतेरस के दिन कुछ न कुछ अवश्य खरीदने की परंपरा है। इसलिए मंगलवार को जिले भर का सराफा कारोबार 100 करोड़ तक होने का अनुमान है।
मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष मेरठ बुलियन एसोसिएशन

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को दीपावली के समय खरीदना शुभ माना जाता है इसलिए दीपावली पर मोबाइल का अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
राजवीर सिंह, सरदार जी फोंन्स आबूलेन

कोरोना के कारण सुस्त पड़े कारोबार को इस बार त्योहार पर अच्छी गति मिलने की उम्मीद है। धनतरेस के दिन जिले हमें 600 करोड़ से अधिक का व्यापार की उम्मीद है। पिछले साल कोरोना के कारण व्यापार काफ़ी कम रहा था। इसलिए उम्मीद है कि इस बार ग्राहक भी खुलकर खरीदारी करेगा।
नवीन गुप्ता अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ

पिछले कुछ दिनों में व्यापार की गति देखते हुए और कोरोना का असर के खत्म होने से बाजार पर पॉजिटिव रेस्पॉन्स दिख रहा है। उम्मीद है कि यह दीपावली व्यापारी और ग्राहकों दोनों के लिए अच्छी रहेगी।
अजय गुप्ता, अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ

महंगाई के असर के बावजूद भी इस पर ग्राहक बाजार में खुलकर खरीदारी कर रहा है और उम्मीद है कि दीपावली इस बार व्यापारियों के लिए काफी राहत भरी साबित होगी।
मनोज गुप्ता, भारत व्यापार मंडल महामंत्री

Posted By: Inextlive