Meerut। शहर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या से शहर के बाजार और व्यापार को काफी नुकसान हो रहा है। लगातार लॉकडाउन के बाद अब जाम के कारण नुकसान झेल रहे व्यापारियों की इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को संयुक्त व्यापार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष नवीन गुप्ता और महामंत्री संजय जैन के नेतृत्व में एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव से मिला।

समाधान निकालने को मंथन

व्यापारियों ने जाम की समस्या से निजात पाने के लिए एसपी ट्रैफिक से मुलाकात कर कुछ सुझाव दिए। उन सुझावों पर एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने व्यापारियों को समाधान करने का आश्वासन दिया। एसपी ट्रैफिक से मुलाकात करने वालों में अध्यक्ष नवीन गुप्ता, महामंत्री संजय जैन, उपाध्यक्ष संजीव रस्तोगी, नरेंद्र सिंह करनैल, गौरव शर्मा, मंत्री अमित बंसल, मीडिया प्रभारी संजीव जिंदल, परविंदर त्यागी, अनुज सिंघल, राकेश लोहिया, अपार मेहरा, गौरव परिधान, लल्लू मक्कड़ आदि उपस्थित रहे।

इन सुझावों पर हुआ मंथन

दिल्ली रोड पर श्रीराम पैलेस के आगे जो कट बनाया गया है, उसे बंद किया जाए क्योंकि उस कट के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।

दिल्ली रोड पर मंदिर के आगे का कट बंद किया जाए और ट्रांसपोर्ट नगर वाले डिवाइडर को खोला जाए।

हापुड़ अड्डा भगत सिंह मार्केट के पास गोल चक्कर पर भी कट बंद किया जाए क्योंकि वहां भी जाम लगने से अवैध वसूली की जाती है।

गोला कुएं पर ई-रिक्शा और टेंपो स्टैंड को आगे शिफ्ट किया जाए।

प्रह्लाद नगर में जो पुलिया टूटी हुई है उसका तुरंत निर्माण कराया जाए क्योंकि वहां जाम की स्थिति बनी रहती है।

सूरजकुंड से गांधी आश्रम जाने वाली रोड को भी सही कराया जाए। इसी के कारण वहां भी जाम की स्थिति बनी रहती है।

आबूलेन से बेगमपुल को जाने वाली रोड को खोला जाए क्योंकि वहां बैरियर लगाकर पूरी रोड को बंद कर दिया गया है।

रैपिड रेल के काम के लिए सड़क पर जो बैरियर लगाने हों या फेरबदल करना हो तो इसकी जानकारी संयुक्त व्यापार संघ को भी दी जाए।

Posted By: Inextlive