शनिवार को जिलाधिकारी के बालाजी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु बैठक का आयोजन विकास भवन में किया गया। बैठक में व्यापारियों ने शहर के जाम से लेकर नगर निगम के स्तर पर साफ सफाई की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए कुछ प्रमुख मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा। जिस पर डीएम ने जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक में एडीएम सिटी एसपी ट्रैफिक और सहायक नगर आयुक्त मौजूद रहे।

मेरठ, (ब्यूरो)। बैठक में व्यापारी नेता व पूर्व पार्षद विजय आनंद ने नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि शहर में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जमीन खरीदकर पार्किंग बनाएं ताकि वहां पर रहने वाले लोगों व व्यापारियों को सुविधा मिल सके। व्यापारी नेता विष्णु दत्त पाराशर ने बेगमपुल गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के सामने मूर्ति बनाने वाले और अन्य द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। जिसका जिलाधिकारी ने 10 नवंबर को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने का आश्वासन दिया। संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल ने बागपत रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने और गौवंशों के लिए वाटसअप नंबर जारी करने की मांग की।

ये रहे मौजूद
व्यापार बंधु बैठक में उप्र उद्योग व्यापार मंडल मेरठ के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त पराशर, संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री विपुल सिंघल, व्यापारी नेता विजय आनंद, रजनीश कौशल, अतुल गुप्ता, अकरम गाज़ी, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

इन मुद्दों पर हुआ मंथन
- गढ़ रोड पर डिग्गी चौक से आबू नाले तक सड़क के दोनो और नाले का कार्य पूर्ण करने की मांग

- बागपत रोड रेलवे रोड को लिंक करने के लिए शिव चौक के सामने से मकानों के पीछे की ओर 7 मीटर चौड़े मार्ग को अतिक्रमण मुक्ता बनाने की मांग

- व्यापारियों ने बताया कि यह मार्ग नगर निगम का है जिस पर वहां पर रहने वाले लोगों द्वारा किचन गार्डन बनाए हुए हैं

- इस 7 मीटर चौड़े मार्ग से अतिक्रमण हटाकर सड़क बनाकर तैयार की जाए ताकि बागपत रोड के निवासियों व व्यापारियों की समस्या का निस्तारण हो सके।

- मेरठ शहर में दौड़ रहे पुराने स्कूटर को काटकर जुगाड़ बंद करने की मुहिम चलाया जाए ताकि प्रदूषण कम हो सके।

- सड़कों पर घूम रहे गोवंश को पकडऩे के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाए ताकि लोग फोटो खींचकर उस व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकें

- शहर में बढ़ते हुए बंदरों के आक्रमण को कम करने के लिए बंदरों को पकड़कर मेरठ से बाहर जंगलों में छोडऩे की मांग

- घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जमीन खरीदकर पार्किंग बनाएं ताकि वहां पर रहने वाले लोगों व व्यापारियों को सुविधा मिल सके।

Posted By: Inextlive