मनचलों को सबक सिखाने के लिए मेरठ पुलिस ने उठाया कदम। छेड़खानी करने वालों को पकड़ने के लिए होगा इस्तेमाल।

Meerut: सड़क पर युवतियों व महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं। अगर कोई मनचला किसी छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता पाया गया तो महिला ट्रैफिक एंजिल स्क्वायड उससे पकड़ने के लिए पीपर स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकती है।

 

जल्द होगी शुरुआत

एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई का कहना है कि शहर में छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाने व जरा-जरा सी बात पर पुरुष ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से उलझने के कारण महिला ट्रैफिक एंजिल स्कवायड का गठन किया गया है। इस महिला ट्रैफिक एंजिल टीम को पीपर स्प्रे से लैस किया जाएगा, जिससे अगर कोई मनचला छेड़छाड़ करके भाग रहा है तो ट्रैफिक महिला एंजिल पुलिस उससे पीपर स्प्रे छिड़ककर आसानी से पकड़ सके।

 

रासायनिक पदार्थ

यह काली मिर्च से बना रासायनिक पदार्थ है। इसके स्प्रे से आंखों में जलन शुरू हो जाती है। इसके साथ उसे चक्कर भी आना शुरू हो जाते है। जिससे वह आसानी से पकड़ में आ जाता है।

 

पीपर स्प्रे खरीदने के लिए शासन को बजट बनाकर भेज दिया गया है। वहां से बजट मिलते ही पीपर स्प्रे खरीद लिया जाएगा।

-संजीव वाजपेई एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive