ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किए नई दरों पर चालान

Meerut। प्रदेश के लोगों को सख्ताई के साथ यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए प्रदेश सरकार ने भले ही जुर्माने की रकम को दोगुना कर दिया हो लेकिन इसके बावजूद भी वाहन चालक अपने वाहन चलाने के तरीकों को सुधार नही रहे हैं। हालत यह है कि दो दिन में शहर में 633 वाहन चालकों पर यातायात के नियमों का पालन ना करने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है। यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार अपने चेकिंग अभियान को बढ़ाती जा रही है। ऐसे में चालान की संख्या भी रोजाना बढ़ रही है।

फैक्ट

17 अगस्त से बढ़ाया गया जुर्माना

17 अगस्त

365 वाहनों का किया चालान

2,71,400 रुपये का जुर्माना वसूला

18 अगस्त

268 वाहनों का चालान काटा

2,65,800 रुपये का जुर्माना वसूला

दो दिन में

633 चालान किए गए

5,37,200 रुपये का जुर्माना वसूला

जुर्माने में बदलाव

बिना हेलमेट

अब 1000 का जुर्माना

पहले था 500 रुपये जुर्माना

फायर, एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देने पर 10,000 रुपये जुर्माना

गलत पाìकग

500 रुपये जुर्माना पहली बार

1500 रुपये जुर्माना दूसरी बार

पहले होता था

500 रुपये जुर्माना पहली बार

1000 रुपये जुर्माना दूसरी बार

अधिकारी की बात नहीं मानने व उसके काम में बाधा डालने पर

2000 रुपये का जुर्माना होगा

1000 रुपये का पहले होता था जुर्माना

गलत ड्राइविंग लाइसेंस

10 हजार रुपये का जुर्माना होगा अब

2500 रुपये का जुर्माना था पहले

1 लाख रुपये का जुर्माना होगा नियम का उल्लंघन कर वाहन बेचने पर

1 लाख रुपये जुर्माना होगा वाहन को गलत ढंग से मोडिफाई कराने पर

नई गाइडलाइन के अनुसार अधिक सख्ती से चेकिंग कर यातायात के नियमों का पालन न करने वालों का चालान काटा जा रहा है। यह अभियान रोजाना जारी रहेगा। दो दिन में 600 से अधिक वाहन चालकों के चालान किए गए हैं।

दीन दयाल दीक्षित, टीआई

Posted By: Inextlive