Meerut : 2 राजपुताना राइफल्स के भूतपूर्व सैनिकों की ओर से शनिवार को पूर्व सैनिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में श्रीलंका में घटित ऑपरेशन पवन और कारगिल युद्ध ऑपरेशन विजय में अपनी शहादत देकर तिरंगे को लहराने वाले शहीदों की वीरनारियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि पश्चिम यूपी सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल वीके यादव ने वीर नारियों को नगद राशी और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.


दिया अदम्य साहस का परिचय पूर्व सैनिक मिलन के मौके पर जीओसी ने कहा कि राज-रिफ के जांबाज वीरों ने रणकौशल और अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारतीय फौज का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि वीर नारियों के देश सेवा के लिए किए गए सर्वोच्च समर्पण को वे सलाम करते हैं।भूली बिसरी यादों में खो गएपहले दौर में वीर नारियों के सम्मान के बाद पुराने दोस्तों ने एक साथ मिलकर समय बिताया और भूली-बिसरी यादों में खो गए। कोई कारगिल युद्ध के किस्से दोहराने में लगा था तो कोई बैरक में बितायी यादों में खोया था। हंसी-ठहाकों से रोहटा रोड स्थित क्रिस्टल पैलेस का हॉल गूंज उठा।इन प्रदेशों से आए पूर्व सैनिक
 इस समागम का हिस्सा बनने के लिए यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और दिल्ली से पूर्व सैनिक पहुंचे थे। मौके पर रि। ले। जनरल ओपी कौशिक, ब्रि। रनबीर सिंह, ब्रि। जेके तोमर, ब्रि। यूके धर, ब्रि। नागेंद्र सिंह, मेजर पद्म सिंह वर्मा, मेजर राजबीर सिंह, सब एरिया के कर्नल ए कर्नल जेके मलिक आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कैप्टन जय सिंह, कैप्टन कुलदीप सिंह, हवलदार सुधीर, नायब सूबेदार साहब सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।इन्हें मिला सम्मानऑपरेशन पवन (श्रीलंका)1. श्रीमति राजकुमारी पत्नी लांस नायक धरमपाल बड़ौली, मथुरा 2. श्रीमति राधा देवी पत्नी लांस नायक रामनिवास हाकिमपुर, मथुरा3. श्रीमति पद्मावती पत्नी नायक बिजेंद्र सिंह संजय कालोनी, बागपत रोड, मेरठ4. श्रीमति सावित्री देवी पत्नी लांस नायक मुकेश कुमार बजना, मथुराऑपरेशन विजय (कारगिल)1. श्रीमति मुनेश देवी पत्नी सीएचएम यशबीर सिंह बन्नू मियां कालोनी, रोहटा रोड, मेरठ2. श्रीमति बबिता पत्नी लांस नायक सतपाल सिंह डिफेंस इन्क्लेव, सरधना रोड, मेरठ3. श्रीमति राजकुमारी पत्नी लांस नायक ओमप्रकाश खैरपुर, बुलंदशहर4. श्रीमति राजबाला देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह सैदपुर, बुलंदशहर5. श्रीमति कमेश देवी पत्नी लांस नायक बच्चन सिंह पचेंदा कलां, मुजफ्फरनगर6. श्रीमति शकुंतला देवी पत्नी नायक चमन सिंह उदयपुर हापुड़

Posted By: Inextlive