- महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल से प्याज कारोबारी परेशान

- मेरठ में रोजाना 20 क्विंटल है प्याज की खपत

Meerut: नासिक का प्याज रुलाएगा। किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद देशभर में महाराष्ट्र के कृषि उत्पादों की सप्लाई ठप होती नजर आ रही है। मेरठ में फिलहाल नासिक के प्याज बड़ी मात्रा में खपत है। यदि समय रहते किसानों का विरोध समाप्त नहीं हुआ तो प्याज की दिक्कत मेरठ समेत देश के अन्य हिस्सों में हो सकती है।

एक नजर

20 क्विंटल-रोजाना प्याज की खपत

600 क्विंटल-माह में प्याज की खपत

15 क्विंटल- रोजना नासिक के प्याज की खपत

450 क्विंटल- एक माह में नासिक के प्याज की खपत

20 व्यापारी करते हैं मेरठ में थोक प्याज का थोक कारोबार

5-ट्रक रोजाना प्याज नासिक समेत राजस्थान और एमपी से आ रहा

7 रुपये-प्रति किलो (थोक)

15 रुपये-प्रति किलो (फुटकर)

1,500-प्याज के फुटकर दुकानदार

---

फिलहाल प्याज की किल्लत मंडी में नहीं है, हां-यदि हड़ताल लंबी चली तो बेशक परेशानी होगी।

-चंदर सिंह, प्याज कारोबारी

नासिक का प्याज नंबर 1 हैं, और डिमांड में हैं। महाराष्ट्र से प्याज की आवक बंद होने से प्याज की कीमत बढ़ेगी।

-दिलशाद, प्याज कारोबारी

Posted By: Inextlive