संक्रमितों की संख्या हुई 2235, एक्टिव केस 292 हुए

Meerut। रक्षाबंधन के दिन शहर में 23 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की। 635 मरीजों के सैंपल की जांच सोमवार को की गई, जिसमें से 148 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकि है। इसके साथ ही 13 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर वापस लौट गए। जिसके बाद अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 292 पर पहुंच गई है। राहत की बात यह रही कि सोमवार को कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2235 पहुंच गया वहीं कोरोना संक्रमण से सही होने वाले मरीजों की संख्या 1851 तक पहुंच गई है। जबकि कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 92 तक पहुंच गया है।

परिवारों पर संक्रमण का साया

सोमवार को आई संक्रमित मरीजों की लिस्ट में सूरजकुंड रोड निवासी एक परिवार के चार सदस्य और न्यू प्रेमपुरी निवासी एक परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा मुल्तान नगर के एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव आए, वहीं अब्दुल्लापुर के एक परिवार के दो लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा, सोमवार को नौचंदी थाने का एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गया। सोमवार को नए मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में महिलाओं समेत स्टूडेंट भी शामिल हैं।

Posted By: Inextlive