Meerut: जानी थाना एरिया में सिवालखास के सपा विधायक गुलाम मोहम्मद की रैली के दौरान हथियारों को खुलेआम लहराया गया था. साथ ही फायरिंग भी की गई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने हथियार लहराने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त करने की आख्या कर डीएम को भेजी गई.


यह था मामलासोमवार को जानी एरिया के आधा दर्जन गांवों में सिवालखास सपा विधायक गुलाम मोहम्मद के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई थी। जिसमें इस दौरान रैली में बच्चे भी शामिल हुए थे। मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने खुलेआम हथियार लहराते हुए फायरिंग की थी। जिससे कोई भी हादसा हो सकता था। जब यह मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो हथियार लहराने वाले दोनों लोगों का अता-पता खोजा गया।हो गई कार्रवाई
दोनों व्यक्ति सिसोला कला जानी के रहने वाले आस मोहम्मद पुत्र जमील और सरफराज पुत्र अवताश अली हैं। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके हथियार कब्जे में ले लिए। इसके बाद दोनों के हथियारों के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए डीएम को आख्या भेज दी गई। जिसमें दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर ली गई। इसको लेकर पुलिस के पास फोन भी घनघनाए लेकिन आला अधिकारियों ने एक भी नहीं सुनी। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

Posted By: Inextlive