Meerut। कोरोना की दूसरी लहर कितनी घातक रही, इसकी गवाही मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों की रिपोर्ट दे रही है। मेडिकल कालेज में कोरोना ने अब तक एक हजार से ज्यादा की जान ले ली। पहली लहर में 12 माह में साढ़े पांच सौ, जबकि दूसरी लहर ने महज दो माह में इतने ही लोगों की जिंदगी निगल ली। मेडिकल प्रशासन ने यह रिपोर्ट शासन को भेजी है।

ये है स्थिति

मेडिकल कालेज में अप्रैल-मई 2021 के दौरान बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हुए। पिछली लहर से कई गुना मौतें हुई। कोविड वार्ड की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2021 में दूसरी लहर उठने लगी। होली से पहले 21 मार्च तक यानी एक साल के दौरान कोविड वार्ड में कुल 2710 मरीज भर्ती हुए, जिसमें 556 की मौत हुई थी, लेकिन जून माह तक यह संख्या करीब दोगुनी हो गई थी।

ऐसे बढ़ा कोरोना

तारीख तक कुल भर्ती मौतें

21 मार्च 2021 2710 556

5 अप्रैल 2759 550

23 अप्रैल 3414 652

23 मई 4375 978

21 जून 4510 1010

कोरोना के दो और ब्लैक फंगस के नौ मरीज भर्ती

मेडिकल कालेज में माहभर में कोरोना वार्ड तकरीबन खाली हो गया। ब्लैक फंगस में भी बड़ी राहत मिली है। अब सिर्फ नौ मरीज भर्ती रह गए हैं। डाक्टरों ने दावा किया कि कोरोना के साथ ब्लैक फंगस भी खत्म हो रहा है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा। ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि माहभर पहले कोविड वार्ड में तीन सौ से ज्यादा मरीज थे, लेकिन 20 जून को सिर्फ एक मरीज रह गया। 21 जून को एक और मरीज को भर्ती किया गया है। एक आइसीयू बंद करके उसमें बच्चों का कोविड वार्ड खोला जा रहा है। ब्लैक फंगस वार्ड प्रभारी डा। वीपी सिंह ने बताया कि जून के शुरुआत में रोजाना 10-12 नए मरीज आ रहे थे, लेकिन अब नए मरीज नहीं हैं। वार्ड में मरीजों की संख्या सौ पार कर गई थी, जो सोमवार को दहाई से नीचे आ गई। डा। सिंह ने बताया कि 30 से ज्यादा फंगस मरीजों का आपरेशन किया गया। सौ से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। शासन ने मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में एंफोटेरिसिनि बी और पोसोकोनोजोल दवा उपलब्ध कराया। निजी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज हुआ।

Posted By: Inextlive