लखनऊ पुलिस मुख्यालय से जारी हुई प्रदेश के टॉप 25 बदमाशों की लिस्ट

मेरठ के उधम सिंह और योगेश भदौड़ा का नाम भी लिस्ट में शुमार

संपत्ति, केसेज और गुर्गो की बनाई जाएगी लिस्ट, एसटीएफ और पुलिस जुटाएगी ब्योरा

Meerut। कानपुर में कुख्यात बदमाश विकास दूबे को दबोचने गई पुलिस के आठ जवान शहीद हो गए। जिसकोॅ लेकर पूरे पुलिस महकमे में जबरदस्त गुस्सा है। इतना ही नहीं, लखनऊ पुलिस मुख्यालय से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी प्रदेश पुलिस को जारी कर दिए गए हैं। इस तरह की वारदात दोबारा न हो इसके लिए प्रदेश के टॉप 25 बदमाशों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। जिसमें मेरठ के भी दो कुख्यात योगेश भदौड़ा और उधम सिंह के नाम शामिल है।

आर्थिक तौर पर टूटेगी कमर

दरअसल, लखनऊ पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के टॉप 25 बदमाशों की लिस्ट जारी करने के पीछे मकसद उन्हें और उनके गैंग को आर्थिक तौर पर तोड़ना है। जिससे वह अपना नेक्सेस न चला सके। पुलिस सूत्रों की मानें तो योगेश और उधम के गुर्गों की लिस्ट बनाकर उन पर शिकंजा कसने का काम जिले की एसटीएफ टीम को सौंप दिया गया है। साथ ही एसएसपी को दोनों बदमाशों की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा जुटाने के निर्देश मुख्यालय से दिए गए हैं। फिलहाल उधम सिंह केंद्रीय कारागार नैनी में है जबकि योगेश भदौड़ा जिला कारागार सिद्धार्थनगर में बंद है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि योगेश और उधम की संपत्तियों की एक-एक डिटेल जुटाने के साथ ही इनकी केस डिटेल्स भी जुटाई जा रही है।

Posted By: Inextlive