पुलिस का खुफिया तंत्र फेल, एसटीएफ को मिला था इनपुट

सीबीआइ की घेराबंदी के बाद मेरठ में फूफा के यहां रह रहा था उमर

Meerut : प्रयागराज के बाहुबली अतीक अहमद का दो लाख का इनामी बेटा उमर अपने फूफा के घर नौचंदी में छिपा था। एसटीएफ की दबिश की जानकारी मिलते ही वह भाग गया, लेकिन उमर के मेरठ में छिपे होने की जानकारी स्थानीय पुलिस व खुफिया तंत्र को नहीं लग पाई। अगर एसटीएफ को उमर का इनपुट नहीं मिलता तो वह मेरठ में फरारी काटता रहता।

ये था मामला

2018 में लखनऊ के प्रापर्टी डीलर मोहित जायसवाल को गोमतीनगर स्थित उनके ऑफिस से अगवा कर देवरिया जिला जेल ले जाया गया था। जहां बाहुबली अतीक अहमद ने अपने बेटे उमर, गुर्गे गुरफान, फारूख, गुलाम व इरफान के साथ जेल की बैरक प्रापर्टी डीलर की पिटाई कर उससे 45 करोड़ की जमीन अपने नाम पर लिखवा ली थी। पुलिस ने अतीक अहमद के गुर्गे इरफान और गुलाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण सीबीआइ में चला गया। सीबीआइ ने अतीक अहमद के बेटे उमर को भी दोषी मानते हुए उस पर दो लाख का इनाम घोषित कर दिया। शनिवार को एसटीएफ को इनपुट मिला था कि उमर पिछले काफी दिनों में नौचंदी के भवानी नगर स्थित अपने फूफा के घर में फरारी काट रहा है। एसटीएफ के छापे की जानकारी मिलते ही उमर वहां से भाग गया। उसके छोटे भाई अली से एसटीएफ ने पुलिस लाइन लाकर पूछताछ भी की थी। जांच में सामने आया कि दोनों भाई मेरठ में ही रह रहे थे। बता दें कि अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात जेल में बंद है। एसटीएफ सीओ ब्रिजेश सिंह ने बताया कि उनको मौके पर अली ही मिला था। अली पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। इसलिए पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था। उमर की सूचना पर ही छापेमारी की थी।

Posted By: Inextlive