कोरोना वार्ड में अब कुल पांच मरीज भर्ती, जांच रिपोर्ट का इंतजार

Meerut। मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में शनिवार को दो नए संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया। वहीं, एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। आइसोलेशन वार्ड में इस समय पांच मरीजों का इलाज चल रहा है। पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट जारी नहीं हुई है। उधर, 26 सैंपलों में से 19 की रिपोर्ट मिली, ये सभी निगेटिव रहे। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि जिले में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। गत दो दिन में पांच मरीजों को वार्ड से डिस्चार्ज भी कर दिया गया, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव मिली थी।

उभरे कोरोना के लक्षण

प्रशासन ने इसे राहतभरी खबर बताते हुए अपनी तैयारियों को पुख्ता माना है। शनिवार को दो नए मरीजों में कोरोना के लक्षण उभरे। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और संक्रमित मरीजों के संपर्क में रहने की जानकारी लेने के बाद विभाग ने दोनों को कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम ने दोनों का सैंपल लिया। इसे जांच के लिए नई दिल्ली स्थित एनसीडीसी लैब भेजा गया है। इस प्रकार लैब में मेरठ के पांच मरीजों की जांच लंबित है। एक महिला मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने बताया कि चिकित्सकों की टास्क फोर्स 24 घंटे मरीजों की निगरानी में लगी है। सभी मरीज स्वस्थ हैं और रिपोर्ट के आधार पर उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।

Posted By: Inextlive